सिवनी। जिले के कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया. कामता गांव के पास निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज से गुजर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिर गई. हादसे में ट्रैक्टर में सवार एक ही परिवार के तीन मासूमों की मौत हो गई है. साथ ही ट्रैक्टर चालक सहित एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे की सूचना मिलते ही कान्हीवाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों मासूम के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त बच्चे परिजनों के साथ खेत जा रहे थे.
बता दें कि रेलवे ब्रॉडगेज का काम जारी है, लेकिन ठेकेदार लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. किसानों को अपना खेत तक जाने के लिए किसी भी तरह का रास्ता नहीं छोड़ा गया है, जिसके चलते किसानों को अपने वाहन को लेकर निर्माणाधीन ट्रैक के ऊपर से जाना होता है. जिसके चलते ये बड़ा हादसा हो गया.