सिवनी। जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र खवासा सामान्य के बीट खवासा में वन्यजीव का मांस पकाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया. मामले को लेकर पेंच टाइगर रिजर्व की आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
दरअसल पेंच टाइगर रिजर्व अंतर्गत वन परिक्षेत्र खवासा सामान्य के बीट खवासा आरएफ 431 से लगे राजस्व क्षेत्र खंडासा स्थित एक झोपडी में वन्यजीव का मांस पकाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनमें रामेश्वर पिता फूलचंद मात्रे, फूलचंद पिता चमार मात्रे, दीपक पिता रामलाल मात्रे शामिल है. ये सभी आरोपी खंडासा के रहने वाले हैं. अमले ने आरोपियों के पास से 4 किलोग्राम मांस, जीआईतार 1.5 किलोग्राम, कुल्हाडी और चाकू जब्त किया है.
वहीं कार्रवाई के दौरान भागने में सफल रहे रमन मात्रें की तलाश टाइगर रिजर्व का अमला कर रहा है. आरोपियों के विरूद्ध वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी एसके जौहरी, वन परिक्षेत्र अधिकारी खवासा अंजू वर्मा, सतीराम उईके डिप्टी रेंजर, भूपेंद्र राजपुत, आकाश साहू, वीरेंद्र कुमरे, दीपक धुर्वे, राजकुमार गुरुम शामिल थे.