ETV Bharat / state

बदहाली में जीवन जीने को मजबूर बुजुर्ग दंपत्ति तक नहीं पहुंची सरकारी योजनाएं

सिवनी के घंसौर विकासखंड मुख्यालय में जबलपुर रोड पर करीब 25 से 30 साल पुरानी एक झोपड़ी में बुजुर्ग दंपत्ति अपने जीवन के आखिरी पलों का इंतजार कर रहे हैं.

बुजुर्ग दंपत्ति परेशान
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 9:30 PM IST

सिवनी। सरकार लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सरकार भले ही अनगिनत योजनाएं चलाती हो. लेकिन 70 साल के बुजुर्ग दंपत्ति दयनीय जीवन जीने को मजबूर हैं. इन्हें किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.


जिले के घंसौर विकासखंड मुख्यालय में जबलपुर रोड पर करीब 25 से 30 साल पुरानी एक झोपड़ी में बुजुर्ग दंपत्ति अपने जीवन के आखिरी पलों का इंतजार कर रहे हैं. उम्र के 70 सावन पूरे कर चुके इन दोनों बुजुर्गों की आंखें भी अब चली गई हैं. ये दोनों काम करने में सक्षम भी नहीं हैं. ऐसे में आसपास के लोगों की रहमदिली पर निर्भर इस बुजुर्ग दंपत्ति को आज तक सरकार आवास भी नहीं मिला है.

बुजुर्ग दंपत्ति परेशान


साथ ही शासन की किसी भी योजना का लाभ इस दंपत्ति को नहीं मिल पाया है. चेतराम यादव नामक बुजुर्ग के साथ 60 साल की छोटी बाई करीब 25 से 30 साल इस झोपड़ी में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. झोपड़ी की हालत भी ऐसी जहां कोई पैर भी न रखे. झोपड़ी पॉलीथिन और तिरपाल के सहारे ढकी हुई है. अगर तेज बारिश हो तो पानी इनकी झोपड़ी में ही आ जाएगा. बता दें दोनों बुजुर्ग की कोई संतान नहीं है. पड़ोसियों का कहना है कि सरकारी योजनाएं सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह जाती है. उसका लाभ गरीबों को मिल ही नहीं पाता है.

सिवनी। सरकार लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सरकार भले ही अनगिनत योजनाएं चलाती हो. लेकिन 70 साल के बुजुर्ग दंपत्ति दयनीय जीवन जीने को मजबूर हैं. इन्हें किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.


जिले के घंसौर विकासखंड मुख्यालय में जबलपुर रोड पर करीब 25 से 30 साल पुरानी एक झोपड़ी में बुजुर्ग दंपत्ति अपने जीवन के आखिरी पलों का इंतजार कर रहे हैं. उम्र के 70 सावन पूरे कर चुके इन दोनों बुजुर्गों की आंखें भी अब चली गई हैं. ये दोनों काम करने में सक्षम भी नहीं हैं. ऐसे में आसपास के लोगों की रहमदिली पर निर्भर इस बुजुर्ग दंपत्ति को आज तक सरकार आवास भी नहीं मिला है.

बुजुर्ग दंपत्ति परेशान


साथ ही शासन की किसी भी योजना का लाभ इस दंपत्ति को नहीं मिल पाया है. चेतराम यादव नामक बुजुर्ग के साथ 60 साल की छोटी बाई करीब 25 से 30 साल इस झोपड़ी में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. झोपड़ी की हालत भी ऐसी जहां कोई पैर भी न रखे. झोपड़ी पॉलीथिन और तिरपाल के सहारे ढकी हुई है. अगर तेज बारिश हो तो पानी इनकी झोपड़ी में ही आ जाएगा. बता दें दोनों बुजुर्ग की कोई संतान नहीं है. पड़ोसियों का कहना है कि सरकारी योजनाएं सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह जाती है. उसका लाभ गरीबों को मिल ही नहीं पाता है.

Intro:मुंह चिढ़ाती सरकारी योजनाओं से मोहताज बुजुर्ग,,
जीवन की अंतिम अवस्था में बुजुर्ग दंपत्ति Body:सिवनी:- लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सरकार भले ही अनगिनत योजनाएं चलाती है परंतु यह योजनाएं लोगों को कितना लाभ पहुंचा पाती है इसकी एक जमीनी हकीकत देखने में आई जब लगभग 70 वर्ष के बुजुर्ग दंपत्ति इस आधुनिक और समृद्धशाली समाज के होते हुए भी न केवल दयनीय जीवन जीने को मजबूर हैं. अपितु जीवन के अंतिम क्षणों में अब उनका शरीर भी साथ नहीं दे पा रहा है ।
जिले के घंसौर विकासखंड मुख्यालय में जबलपुर रोड पर लगभग 25 से 30 साल पुरानी एक झोपड़ी में अपने जीवन के अंतिम क्षणों का इंतजार कर रहे इस बुजुर्ग दंपत्ति के साथ जैसे प्रकृति भी कोई खेल खेलती नजर आ रही है ।
उम्र के 70 सावन पूरे कर चुके इन दोनों बुजुर्गों की आंखें भी अब चली गई है. और अब ये दोनो किसी काम करने में सक्षम भी नहीं है । ऐसे में आसपास के लोगों की रहमदिली पर निर्भर इस बुजुर्ग दंपत्ति को आज तक सरकार न आवास दे पाई है ना ही शासन की किसी भी योजना का लाभ इस दंपति को मिल पाया है।
चेतराम यादव नामक बुजुर्ग के साथ 60 वर्षीय छोटी बाई लगभग 25 से 30 साल इसी झोपड़ी में दैनिक जीवन गुजार रहे हैं .इन दौनो बुजुर्गो का अपनी कोई सन्तान नही है।अत्यंत व्यस्ततम मार्ग होने के बावजूद भी आज तक किसी जनप्रतिनिधि या किसी अधिकारी की नजर न पड़ना मानवीय संवेदना को झकझोर देता है।

वाइट
1. संजय जैन. स्थानीय निवासी।
2. नीलू श्रीवास्तव. पड़ोसी।
3. उषा किरण गुप्ता सीईओ जनपद पंचायत घंसौर।Conclusion:इस पूरे मामले पर पड़ोसियों का कहना है कि जो योजनाए सरकार निकालती है वह सिर्फ कागजों में निकलकर खत्म हो जाती है और बड़े बड़े लोगो को ही बस उनका लाभ मिलता है और गरीब को मिल ही नही पाता कोई लाभ।।


वाइट
1. संजय जैन. स्थानीय निवासी।
2. नीलू श्रीवास्तव. पड़ोसी।
3. उषा किरण गुप्ता सीईओ जनपद पंचायत घंसौर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.