सिवनी। जिले के बंडोल थाना क्षेत्र के दुकली गांव में शॉर्ट सर्किट के चलते 20 एकड़ की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई. आग की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे प्रशासन और फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई. हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था.
बंडोल थाना क्षेत्र के दुकली में गेहूं की खड़ी फसलों में शॉर्ट सर्किट होने के कारणों के चलते 6 किसानों की लगभग 20 एकड़ फसल में आग लग गई. जिसे ग्रामीणों की सहायता से जल्द ही काबू में पा लिया गया, जिससे आग को और भी भीषण रूप लेने से रौक दिया गया. ग्रामीणों की सतर्कता के चलते खेतों में खड़ी अन्य फसलों को बचा लिया गया. वहीं जब तक दमकल वाहन पहुंचा, तब तक ग्रामीणों द्वारा ही आग को काबू कर लिया गया. राजस्व विभाग ने घटना का मौका पंचनामा बनाकर अग्रिम कार्रवाई हेतू तैयारी कर ली है.