सिवनी। जिले की डूंडासिवनी पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 बाइकें बरामद की हैं. इन शातिर आरोपियों ने एक मास्टर चाबी बना रखी थी. जिससे शादी के लॉन और भीड़भाड़ वाली जगह से मोटरसाइकिलें चुराते थे.
डूंडासिवनी टीआई देवकरण डेहरिया ने बताया कि, पुलिस को जब मुखबिर से सूचना मिली की, सूफी नगर तालाब के पास कुछ व्यक्ति मोटरसाइकिल बेचने का प्रयास कर रहे हैं. तो तुरंत ही पुलिस ने घेराबंदी कर शाहिद अली को मोटर साइकिल सहित रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. वहीं जब शाहिद से पूछताछ की गई, तो उसने इमरान खान और मोहसिन खान के साथ मिलकर सिवनी केवलारी और बालाघाट जिले के वारासिवनी से बाइक चोरी करना स्वीकार किया है. जिसके बाद बाकी के आरोपियों को भी पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 बाइके जब्त की है. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया.