सिवनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजकर 9 मिनट पर, 9 मिनट तक दीपक, टॉर्च, मोबाइल से रोशनी जलाने का आह्वान किया था. शहर के लोगों ने मोदी के आह्वान का समर्थन करते हुए पूरा साथ दिया.वहीं इसी के चलते कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में अपने जीवन को जोखिम में डालकर काम करने वाले लोगों का उत्साहवर्धन किया गया.
इस मौके पर पुलिस कंट्रोल रूम में उपस्थित पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों ने 1.5 मीटर की दूरी पर खड़े रहकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संदेश दिया. सभी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम की लड़ाई में काम कर रहे विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के मनोबल बढ़ाने और उत्साह पूर्वक काम करने का फैसला लिया.