सिवनी। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक दिन के जनता कर्फ्यू का लोगों ने समर्थन करते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हुए हैं, तो वहीं लोग सुबह से ही घर से बाहर नहीं निकले हैं.
जनता कर्फ्यू के चलते सिवनी जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाडियों के पहिये थम गए हैं. वहीं सिवनी कलेक्टर द्वारा आदेश जारी करते हुए जिले को आज टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है. जहां पूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ और पूरे शहर में धारा 144 के तहत आदेश जारी करते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जिले की सीमाएं सील करते हुए बाहरी लोगों के आगमन पर प्रतिबंधित लगा दिया गया है.