ETV Bharat / state

चाइनीज मांझा प्रयोग किया या बेचा तो सीधे जेल, इंदौर पुलिस ने जारी की चेतावनी - WOMAN INJURED CHINESE MANJHA

इंदौर में चाइनीज मांझा से महिला के गले में गंभीर घाव हो गया. पुलिस अब मुहिम चलाने वाली है.

woman injured Chinese Manjha
चाइनीज मांझा प्रयोग किया या बेचा तो सीधे जेल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 13 hours ago

इंदौर: चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध होने के बावजूद इसकी बिक्री जारी है. इंदौर में फिर चाइनीज मांझे से फिर हादसा हो गया. अपने पति के साथ मंदिर दर्शन करने जा रही महिला चाइनीज डोर में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती जारी कर लोगों को सचेत किया. महिला का वीडियो देखकर पुलिस ने भी चाइनीज मांझा बेचने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति इसका इस्तेमाल करते या बेचते पाया जाएगा तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा.

महिला के गले में 12 टांके लगे, वीडियो जारी कर सचेत किया

घायल महिला ने वीडियो जारी कर बताया "चाइनीज डोर उनके गले पर आकर फंस गई. गले में 12 टांके आए हैं." घायल महिला ने पुलिस से निवेदन किया कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ मुहिम चलाएं. इस मामल में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा "चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस समय-समय पर मुहिम भी चलाती है." बता दें कि मकर संक्रांति से पहले चाइनीज डोर की बिक्री बढ़ जाती है.

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया (ETV BHARAT)

सायबर जालसाज ने किए कई अहम खुलासे

इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवती पर हमला कर दिया. उसके सिर पर बीयर की बोतल मारी. ये घटना पिचर्स पब के बाहर पार्किंग की है. युवती की युवकों से कहासुनी हुई. इसके बाद के बाद युवकों ने युवती पर हमला कर दिया. पुलिस ने युवती को एक निजी अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इंदौर की एक आईटी कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने इंदौर क्राइम ब्रांच में साइबर क्राइम का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसिया से गिरफ्तार किया. आरोपी ने कई अहम खुलासे किए हैं. एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि पूछताछ जारी है.

इंदौर: चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध होने के बावजूद इसकी बिक्री जारी है. इंदौर में फिर चाइनीज मांझे से फिर हादसा हो गया. अपने पति के साथ मंदिर दर्शन करने जा रही महिला चाइनीज डोर में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती जारी कर लोगों को सचेत किया. महिला का वीडियो देखकर पुलिस ने भी चाइनीज मांझा बेचने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति इसका इस्तेमाल करते या बेचते पाया जाएगा तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा.

महिला के गले में 12 टांके लगे, वीडियो जारी कर सचेत किया

घायल महिला ने वीडियो जारी कर बताया "चाइनीज डोर उनके गले पर आकर फंस गई. गले में 12 टांके आए हैं." घायल महिला ने पुलिस से निवेदन किया कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ मुहिम चलाएं. इस मामल में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा "चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस समय-समय पर मुहिम भी चलाती है." बता दें कि मकर संक्रांति से पहले चाइनीज डोर की बिक्री बढ़ जाती है.

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया (ETV BHARAT)

सायबर जालसाज ने किए कई अहम खुलासे

इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवती पर हमला कर दिया. उसके सिर पर बीयर की बोतल मारी. ये घटना पिचर्स पब के बाहर पार्किंग की है. युवती की युवकों से कहासुनी हुई. इसके बाद के बाद युवकों ने युवती पर हमला कर दिया. पुलिस ने युवती को एक निजी अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इंदौर की एक आईटी कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने इंदौर क्राइम ब्रांच में साइबर क्राइम का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसिया से गिरफ्तार किया. आरोपी ने कई अहम खुलासे किए हैं. एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.