ETV Bharat / state

महाकुंभ में जाने का है प्लान, देखें मध्य प्रदेश के इन रूट्स पर चलने जा रही हैं ट्रेन लिस्ट - MAHA KUMBH SPECIAL TRAIN FROM MP

नए साल में प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत हो रही है. यदि आप भी जाने का प्लान बना रहे हैं तो जानिए स्पेशल ट्रेनों का रूट.

MAHA KUMBH SPECIAL TRAIN FROM MP
महाकुंभ के लिए मध्य प्रदेश से होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 14 hours ago

Updated : 13 hours ago

Maha Kumbh 2025 Special Train: नए साल में जनवरी महीने से कुंभ मेले की शुरुआत होने जा रही है, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. कुंभ में जगह-जगह से काफी तादाद में श्रद्धालु पहुंचेंगे. प्रयागराज कुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हो रही है, जो कि 26 जनवरी 2025 तक आयोजित होगा. बता दें कि हर 12 साल में एक बार कुंभ मेले का आयोजन होता है.

कुंभ में क्यों पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु

हर 12 साल में लगने वाले कुंभ मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते हैं. इस महाकुंभ मेले के आयोजन को लेकर लोगों में काफी आस्था रहती है. ऐसा माना जाता है कि पापों से मुक्ति के लिए लोग पवित्र नदी गंगा में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं. और इसी कारण काफी संख्या में भीड़ भी देखने को मिलती है.

मध्य प्रदेश से भी गुजरेंगी स्पेशल ट्रेन

अगर आप भी महाकुंभ मेले में जाने का प्लान कर रहे हैं और मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग के रहने वाले हैं तो इस क्षेत्र से भी रेलवे प्रशासन स्पेशल गाड़ियां चलाने जा रहा है. रेलवे प्रशासन कई ऐसी स्पेशल गाड़ियां चला रहा है जो इस क्षेत्र से भी होकर गुजरेंगी. यात्री इन ट्रेनों के माध्यम से महाकुंभ मेले में शामिल हो सकते हैं.

महाकुंभ जाने वाली स्पेशल ट्रेनें

रेलवे प्रशासन प्रयागराज महाकुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के उद्देश्य से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें संचालित कर रहा है. इसी के तहत 08530/08529 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय–विशाखपट्टनम एवं 08562/08561 विशाखपट्टनम-गोरखपुर–विशाखपट्टनम कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ये ट्रेनें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों पर ठहरकर प्रयागराज जाएंगी.

जानिए कब कौन सी ट्रेनें जाएंगी प्रयागराज

  • गाड़ी संख्या 08530 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय कुंभ स्पेशल, विशाखपट्टनम से 09, 16, 23 जनवरी, और फिर 06, 20 व 27 फरवरी 2025 (प्रत्येक गुरुवार) को शाम 17.35 बजे चलकर दूसरे दिन 04.55 बजे रायपुर, 07.40 बजे उसलापुर, 09.20 बजे पेंड्रारोड, 10.10 बजे अनूपपुर, 10.55 बजे शहडोल, 13.12 बजे उमरिया और अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 04.30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंचेगीं.
  • गाड़ी संख्या 08529 पंडित दीनदयाल उपाध्याय–विशाखपट्टनम कुंभ स्पेशल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से 11, 18 व 25 जनवरी, 08 व 22 फरवरी तथा 01 मार्च 2025 (प्रत्येक शनिवार) को 20.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08.26 बजे उमरिया, 09.25 बजे शहडोल, 10.05 बजे अनूपपुर, 10.50 बजे पेंड्रारोड, 13.00 बजे उसलापुर, 16.00 बजे रायपुर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 03.25 बजे विशाखपट्टनम स्टेशन पहुंचेगी.
  • इस ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 शयनयान, 02 एसीथ्री इकोनॉमिक, 04 एसी टू और 01 जनरेटर कार सहित 20 एलएचबी कोच की सुविधा रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 08562 विशाखपट्टनम-गोरखपुर कुंभ स्पेशल, विशाखपट्टनम से 05 व 19 जनवरी तथा 16 फरवरी 2025 (रविवार) को 22.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 13.55 बजे रायगढ़, 15.00 बजे चांपा, 16.00 बजे बिलासपुर, 18.00 बजे पेंड्रारोड, 18.45 बजे अनूपपुर, 19.35 बजे शहडोल, 20.42 बजे उमरिया और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 20.25 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी.
  • इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08561 गोरखपुर–विशाखपट्टनम कुंभ स्पेशल, गोरखपुर से 08 व 22 जनवरी तथा 19 फरवरी 2025 (बुधवार) को 14.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 11.45 बजे उमरिया, 13.05 बजे शहडोल, 13.55 बजे अनूपपुर, 14.50 बजे पेंड्रारोड, 17.50 बजे बिलासपुर, 18.50 बजे चांपा, 19.55 बजे रायगढ़ और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 12.15 बजे विशाखपट्टनम स्टेशन पहुंचेगी.
  • इस ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 शयनयान, 02 एसीथ्री इकोनॉमिक, 04 एसी टू तथा 01 जनरेटर कार सहित 20 एलएचबी कोच की सुविधा रहेगी.

Maha Kumbh 2025 Special Train: नए साल में जनवरी महीने से कुंभ मेले की शुरुआत होने जा रही है, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. कुंभ में जगह-जगह से काफी तादाद में श्रद्धालु पहुंचेंगे. प्रयागराज कुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हो रही है, जो कि 26 जनवरी 2025 तक आयोजित होगा. बता दें कि हर 12 साल में एक बार कुंभ मेले का आयोजन होता है.

कुंभ में क्यों पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु

हर 12 साल में लगने वाले कुंभ मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते हैं. इस महाकुंभ मेले के आयोजन को लेकर लोगों में काफी आस्था रहती है. ऐसा माना जाता है कि पापों से मुक्ति के लिए लोग पवित्र नदी गंगा में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं. और इसी कारण काफी संख्या में भीड़ भी देखने को मिलती है.

मध्य प्रदेश से भी गुजरेंगी स्पेशल ट्रेन

अगर आप भी महाकुंभ मेले में जाने का प्लान कर रहे हैं और मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग के रहने वाले हैं तो इस क्षेत्र से भी रेलवे प्रशासन स्पेशल गाड़ियां चलाने जा रहा है. रेलवे प्रशासन कई ऐसी स्पेशल गाड़ियां चला रहा है जो इस क्षेत्र से भी होकर गुजरेंगी. यात्री इन ट्रेनों के माध्यम से महाकुंभ मेले में शामिल हो सकते हैं.

महाकुंभ जाने वाली स्पेशल ट्रेनें

रेलवे प्रशासन प्रयागराज महाकुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के उद्देश्य से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें संचालित कर रहा है. इसी के तहत 08530/08529 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय–विशाखपट्टनम एवं 08562/08561 विशाखपट्टनम-गोरखपुर–विशाखपट्टनम कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ये ट्रेनें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों पर ठहरकर प्रयागराज जाएंगी.

जानिए कब कौन सी ट्रेनें जाएंगी प्रयागराज

  • गाड़ी संख्या 08530 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय कुंभ स्पेशल, विशाखपट्टनम से 09, 16, 23 जनवरी, और फिर 06, 20 व 27 फरवरी 2025 (प्रत्येक गुरुवार) को शाम 17.35 बजे चलकर दूसरे दिन 04.55 बजे रायपुर, 07.40 बजे उसलापुर, 09.20 बजे पेंड्रारोड, 10.10 बजे अनूपपुर, 10.55 बजे शहडोल, 13.12 बजे उमरिया और अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 04.30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंचेगीं.
  • गाड़ी संख्या 08529 पंडित दीनदयाल उपाध्याय–विशाखपट्टनम कुंभ स्पेशल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से 11, 18 व 25 जनवरी, 08 व 22 फरवरी तथा 01 मार्च 2025 (प्रत्येक शनिवार) को 20.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08.26 बजे उमरिया, 09.25 बजे शहडोल, 10.05 बजे अनूपपुर, 10.50 बजे पेंड्रारोड, 13.00 बजे उसलापुर, 16.00 बजे रायपुर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 03.25 बजे विशाखपट्टनम स्टेशन पहुंचेगी.
  • इस ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 शयनयान, 02 एसीथ्री इकोनॉमिक, 04 एसी टू और 01 जनरेटर कार सहित 20 एलएचबी कोच की सुविधा रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 08562 विशाखपट्टनम-गोरखपुर कुंभ स्पेशल, विशाखपट्टनम से 05 व 19 जनवरी तथा 16 फरवरी 2025 (रविवार) को 22.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 13.55 बजे रायगढ़, 15.00 बजे चांपा, 16.00 बजे बिलासपुर, 18.00 बजे पेंड्रारोड, 18.45 बजे अनूपपुर, 19.35 बजे शहडोल, 20.42 बजे उमरिया और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 20.25 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी.
  • इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08561 गोरखपुर–विशाखपट्टनम कुंभ स्पेशल, गोरखपुर से 08 व 22 जनवरी तथा 19 फरवरी 2025 (बुधवार) को 14.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 11.45 बजे उमरिया, 13.05 बजे शहडोल, 13.55 बजे अनूपपुर, 14.50 बजे पेंड्रारोड, 17.50 बजे बिलासपुर, 18.50 बजे चांपा, 19.55 बजे रायगढ़ और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 12.15 बजे विशाखपट्टनम स्टेशन पहुंचेगी.
  • इस ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 शयनयान, 02 एसीथ्री इकोनॉमिक, 04 एसी टू तथा 01 जनरेटर कार सहित 20 एलएचबी कोच की सुविधा रहेगी.
Last Updated : 13 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.