सिवनी मालवा। एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए आमसभा को संबोधित करने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को सिवनी मालवा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता शिवराज सिंह चौहान को विदा करने के लिए इंतजार नहीं कर रही है बल्कि तड़प रही है. बस 3 दिन और बचे हैं "आज जो प्रश्न है, वो शिवराज की नौटंकी और कमलनाथ की गारंटी है. हमारी सरकार ने किस तरह अपनी नीतियों और नीयत का परिचय दिया था, इसकी गवाह मध्य प्रदेश की जनता है. इसके अलावा कमलनाथ ने सीहोर के श्यामपुर में भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक सभा को संबोधित किया.
घोषणा और झूठ की मशीन डबल स्पीड में चल रही: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान की घोषणा और झूठ की मशीन डबल स्पीड से चल रही है. पर 3 दिन बाद चुनाव होना है जिसके बाद घोषणा मशीन फ्यूज होने वाली है. जैसे ही चुनाव का परिणाम आएगा घोषणा मशीन का फ्यूज उड़ जाएगा. मैं तो जगह जगह पूछता हूं कि शिवराज सिंह ने जनता को दिया क्या?, तो लोग कहते है, महंगाई दी, बेरोजगारी दी, भ्रष्टाचार दिया. किसानों को अन्याय दिया. एक और चीज घर घर शराब दी. ये सब तस्वीर आपके सामने है.
15 महीने की हमारी सरकार बनी थी. हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया. कौन सी गलती की. मैंने प्रदेश में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ़ किया और नर्मदापुरम में 53 हजार किसानों का पहली किश्त में कर्जा माफ किया. हमारी दूसरी किश्त चालू थी, जब हमारी सरकार गिर गई. कमलनाथ ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा की शिवराज जी मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद बेरोजगार न रहिएगा. बम्बई जाइए और एक्टिंग कर मध्य प्रदेश का नाम रोशन करिए. वही इस अवसर पर प्रीतम रघुवंशी भी कमलनाथ के साथ मंच पर दिखाई दिए.
ये भी पढे़ं... |
भाजपा के गढ़ में गरजे कमलनाथ: इधर, सीहोर के श्यामपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां कमलनाथ अपने संबोधन में शिवराज सिंह चौहान पर खूब गरजे. कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है. यहां नौजवान बेरोजगार घूम रहा है. मध्य प्रदेश सबसे बड़ा भ्रष्ट एवं चौपट प्रदेश बन गया है. स्कूलों में टीचर नहीं किसानों के लिए खाद नहीं, मध्य प्रदेश पर कोई निवेश करना नहीं चाहता.
मध्य प्रदेश पर किसी को विश्वास नहीं बचा. हमने पूरे प्रदेश में किसानों का कर्ज माफ किया सीहोर जिले के 104000 किसानों का कर्ज माफ किया. शिवराज जी कहते हैं कि कोई कर्जा माफ नहीं हुआ. बिना झूठ बोले शिवराज सिंह का खाना नहीं पचता. शिवराज ऐसा झूठ बोलते हैं कि झूठ भी शर्मा जाए शिवराज ने महंगाई दी बेरोजगारी दी और घर-घर शराब दी माफिया का राज दिया.