सिवनी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग विभाग मंत्री नितिन गडकरी ने 1 जनवरी 21 को प्रगतिरत कुरई घाटी फोरलेन मार्ग का निरीक्षण किया. उन्होंने पूर्ण हो चुके मार्ग के साथ ही प्रगतिरत कार्यों का भी निरीक्षण किया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वन्य प्राणियों के प्राकृतिक पर्यावास पर बिना छेड़-छाड़ किये बनाया गया, यह साउंड प्रूफ एवं लाइट प्रूफ कुरई घाटी 4 लेंन मार्ग अपने आप मे अनुकरणीय हैं. इस मार्ग से एक ओर जहां यात्रियों को सुविधा होगी. वहीं यह मार्ग घाटी क्षेत्र में विचरण करने वाले वन्य जीवों के पर्यावरणीय प्रवास को प्रभावित किये बिना वन्य जीवों की गतिविधियों को प्राकृतिक रूप से सहेजे रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने फोरलेन मार्ग के निरीक्षण के बाद उक्त मार्ग में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यो में यात्रा करने वाले राहगीरों के साथ ही सड़क मार्ग से जुड़े ग्राम के स्थानीय ग्रामीणों की सुविधा का भी ध्यान देने के निर्देश दिये. इस अवसर पर सांसद डॉ ढालसिंग बिसेन, विधायक सिवनी दिनेश राय, जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे और अनुविभागीय अधिकारी कुरई सोनल मरावी की मौजूदगी रही.