सिवनी। जिले की लखनादौन तहसील को जिला बनाने के लिए लोगों ने जिला बनाओ जन आंदोलन के तहत आवाज उठाई, जिला बनाने को लेकर पहले भी प्रयास होते रहे हैं. यहां के प्रतिष्ठित लोग समय-समय पर जनप्रतिनिधियों को जिला बनाने हेतु ज्ञापन सौंपते रहे हैं. लखनादौन को जिला नहीं बनाए जाने पर लोगों में आक्रोश देखने को मिला है.
आज सैकड़ों की तादाद में वकीलों, क्षेत्रीय व्यापारी, पत्रकार एवं क्षेत्रीय लोगों ने मिलकर जिला नहीं बनाने को लेकर विरोध जताया. सभी ने मिलकर रणनीति बनाई है, जिस पर चर्चा को लेकर आगामी 22 फरवरी को विशाल कार्यक्रम रखा गया है.
लोगों ने कहा कि वे जनप्रतिनिधियों से निवेदन करेंगे कि लखनादौन को जिला बनाया जाए, नहीं तो सभी पार्टियों की जनसभाओं का बहिष्कार किया जाएगा. राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को भी क्षेत्र में प्रवेश वर्जित किया जाएगा.