सिवनी। महाराष्ट्र से अपने घर जा रहे मजदूर की पत्नी को लेबर पेन शुरू होने पर लखनादौन सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गर्भवती महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है, लंबे सफर के बाद महिला और उसके मजदूर पति ने घर पहुंचाने और आर्थिक मदद के लिए सरकार से गुहार लगाई है.
महाराष्ट्र से यूपी जा रहा था मजदूर दंपति
प्रतापगढ़ निवासी सूरजमनि वर्मा पत्नी रेनु वर्मा के साथ जीवन यापन के लिये मुम्बई में एक कपड़ा व्यापारी के यहां काम करते थे. लॉकडाउन के चलते सभी सुविधाएं बंद होने और व्यापारी के पैसा नहीं दिए जाने से परेशान सुरजमनि अपनी गर्भवती पत्नी और 50 साथियों के साथ मुम्बई से प्रतापगढ़ पैदल ही निकल पड़ा.
अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म
लगातार 500 किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलने के बाद महिला को असहनीय दर्द शुरू हो गया, जिसके बाद मजदूर सिविल हॉस्पिटल लखनादौन पहुंचा और पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान पैदल यात्रा के चलते महिला काफी थक चुकी थी और महिला काफी कमजोर भी हो गई थी, लेकिन नर्सों की मेहनत से उसने बेटे को जन्म दिया.
दंपति ने मांगी सरकार से मदद
महिला के लिए अपने बच्चे के साथ इतना लंबा सफर करना काफी मुश्किल है, साथ ही दंपति पैसा न मिलने के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहा है. जिसके बाद दंपति ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. मजदूर का कहना है कि उसके सामने आर्थिक संकट तो है ही, साथ में अब लखनादौन से प्रतापगढ़ यूपी तक का सफर तय करना है, इसलिए सरकार घर पहुंचने में उनकी मदद करे, ताकि वह बच्चे और पत्नी का ख्याल रख सके.