सिवनी। पिछले दिनों सिवनी जिले में जो अतिवृष्टि हुई थी. अतिवृष्टि के दूसरे दिन ही केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने प्रभावित क्षेत्रों का सघन जनसंपर्क किया था. इसके बाद जैसे ही वह अपने निवास स्थान में वापस हुए तो तेज वायरल बुखार से संक्रमित हो गए थे. संक्रमण के बाद डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार अपने घर पर ही चिकित्सा लाभ ले रहे थे. इसी बीच उनकी कोरोना जांच करवाई गई, जिसमें वह संक्रमित पाए गए हैं.
केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह स्वस्थ हैं पिछले 6 दिनों से घर पर रहकर चिकित्सकों से इलाज करवा रहे हैं. विधायक पाल ने अपने संपर्क में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों से अपनी जांच करवा कर घर में ही रहने का आग्रह किया है. विधायक राकेश पाल ने कहा है कि वह दूरसंचार के माध्यम से सभी से जुड़े रहेंगे.