सिवनी। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरी शंकर बिसेन ने अपनी उम्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 1 वर्ष 8 माह और 13 दिन कम बताई है. इस तरह उन्होंने बालाघाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की प्रबल दावेदारी कर दी है. उन्होंने कहा है कि बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा हैं जबकि सिवनी की दो विधानसभा भी इस संसदीय सीट में शामिल हैं. उन्होंने इशारा किया है कि वे लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह फिट हैं.
बाराती बनकर पहुंचे बिसेनः बिसेन बरघाट में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सिवनी जिले के बरघाट जनपद क्षेत्र के विमला वर्मा स्टेडियम में सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ. यहां 369 जोड़ों ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत एक-दूसरे का हाथ थामा. इस समारोह में बिसेन वर पक्ष के साथ बाराती बनकर आए जबकि कांग्रेस विधायक वधु पक्ष की तरफ से शामिल हुए. दुल्हा-दुलहन ने भी मंडप में ही नाचकर अपनी खुशी जताई.
Must Read:- ये भी पढ़ें... |
विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार: इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बिसेन ने स्पष्ट कहा कि वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन पार्टी टिकट देगी तो लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बातों ही बातों में अपने आपको फिट बताते हुए अपनी उम्र की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करते हुए खुद को पीएम मोदी से 1 वर्ष 8 माह और 13 दिन छोटा बताया. इसके पीछे का कारण भाजपा द्वारा निर्धारित चुनाव लड़ने की सीमा 75 साल है. भाजपा में 75 पार के नेताओं को चुनाव लड़ने से परहेज बरतने की नसीहत है. अब देखना ये है कि बिसेन के इस बयान का क्या असर होता है.