सिवनी। धूमा थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां फेसबुक के जरिये दोस्ती कर आरोपी युवती से मिलने पहुंचा, फिर उसे धमकी देकर अपने साथ दिल्ली ले गया, जहां से वह उसे बिहार की राजधानी पटना ले जाने की तैयारी में था, लेकिन उससे पहले ही सिवनी से पहुंची पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया और लड़की को दस्तयाब कर लिया, लड़की के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस उसका लोकेशन ट्रेस कर उस तक पहुंच गई और अपने साथ सिवनी ले आई, जहां उससे पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया.
धूमा थाना क्षेत्र में 30 अगस्त को लव जिहाद के मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पुलिस दिल्ली से युवती को आरोपी के साथ लेकर सिवनी पहुंची, पीड़िता के परिजनों के मुताबिक आरोपी कबीर जो अपने आपको हिन्दू बता रहा था, उसने फेसबुक के जरिए युवती से दोस्ती की, फिर उससे मुलाकात करने पहुंचा और धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर उसे कट्टा दिखाकर अपने साथ चलने के लिए राजी कर लिया, वह उसे दिल्ली के रास्ते पटना ले जाने की तैयारी में था, शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी राहुल बघेल के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर अलग-अलग जगह भेजी गयी थी, जांच टीम को मुखबिर ने उक्त आरोपी के दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होने की सूचना दी, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तब आरोपी कबीर ने लड़की को जबरन ले जाने की बात स्वीकार किया.
धूमा थाना प्रभारी राहुल बघेल ने बताया कि परिजनों ने युवती की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसे दिल्ली से दस्तयाब किया गया है, उसके साथ एक संदिग्ध भी था, जिससे पूछताछ की गई, जिस पर उसने कई खुलासा किया है कि 21 अगस्त को वह लड़की से मिलने गया था, फेसबुक के माध्यम से इनकी दोस्ती हुई थी, लड़की ने बताया कि उसके कट्टे की नोक पर रोककर उसके साथ गलत काम किया है, जिसके आधार पर 376, 506 व मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
लखनादौन एसडीओपी केके अवस्थी ने बताया कि कबीर नाम के लड़के की फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी, आरोपी 21 अगस्त को लड़की से मिलने गया था, इसी दौरान उसने उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद वह उसे डरा धमकाकर दिल्ली ले गया, जहां से वह उसे बिहार ले जाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया है.आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वातंत्रय अधिनियम 2020 सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है.