सिवनी। जिले की सामाजिक कार्यकर्त्ता लक्ष्मी कश्यप इन दिनों दलसागर तालाब के संरक्षण के लिये प्रयासरत हैं. उन्होंने पी नरहरि से आयुक्त कार्यालय में चर्चा के दौरान दलसागर की स्थिति पर चर्चा करते हुए तालाब के प्रदूषण और सौंदर्यीकरण को लेकर 140 पेज की एक विस्तृत रिपोर्ट आयुक्त को सौंपी. उनका कहना है कि 14वीं सदी में बनाए गए इस दलसागर तालाब का रखरखाव उचित तरीके से नहीं किये जाने के कारण अब ये दुर्दशा का शिकार हो चुका है.
इसके संरक्षण के लिये इससे पहले भी सवा करोड़ रूपये व्यय किये जा चुके हैं. उन्होंने आयुक्त से अपील की है कि दलसागर तालाब को राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी धरोहर के रूप में पहचान दिलाने का प्रयास किया जाये.
इस पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त पी नरहरि ने कहा कि सिवनी शहर का दलसागर एक तालाब नहीं बल्कि ये सिवनी का एक आभूषण है. इस दौरान आयुक्त पी.नरहरि ने दलसागर को स्वच्छ रखने को लेकर सिवनी जिलेवासियों को एक वीडियो संदेश के माध्यम अपील भी की.