सिवनी। जिले में बीती शाम को घर से गायब हुए युवक की आज सुबह लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक जिले के छपारा थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया में स्थित डैम में पंचम यादव उम्र 35 साल की लाश मछलियों के जाल के पास मिली.
जिसके बाद घटना की सूचना छपारा पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपारा भेज दिया. वहीं मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा शाम से ही गायब था जिसके बाद से पिता और परिजन कई तरह की शंकाए व्यक्त कर रहे हैं.
ग्रामीणों में चल रही चर्चाओं की माने तो मृतक अपने साथियों के साथ मछली पकड़ने गया होगा, और उसी दौरान उसकी मौत हो गई होगी. फिलहाल पुलिस घटना के हर पहलुओं की जांच कर रही है पुलिस को मृतक के कपड़े डैम पार में दूर रखे हुए मिले हैं, वहीं शव निर्वस्त्र मिला है. जिसके बाद ही यह साफ होगा कि ये हत्या है या कुछ और. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. जिससे साफ होगा की मामला क्या है.