सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के बफर परिक्षेत्र घाटकोहका के वनक्षेत्र अंतर्गत टिकाड़ी बीट में एक बाघ के मादा शावक मृत मिला. मामले की सूचना परिक्षेत्र सहायक के जरिए वरिष्ठ अधिकारियों को मिली. मौके पर पहुंचकर क्षेत्र संचालक, उप संचालक और अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया. क्षेत्र संचालक एस.ओ.पी. ने बताया कि शव की जांच में पाया गया कि मादा बाघ शावक की बड़े नर बाघ से लड़ाई के दौरान मौत हुई है.
शव जांच के दौरान शावक की श्वास नली टूटी मिली. क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से मादा बाघ अपने शावकों के साथ और एक नर बाघ की मौजूदगी देखी जा रही थी. शव जांच के बाद प्रयोगशाला में शोध के लिए सैंपल लिए गए. मरे शावक के सभी अंश पूरी तरह से सुरक्षित थे. मादा बाघ शावक को पूरे अंश के साथ दाह संस्कार किया गया.