सिवनी। कलेक्टर ने जिले में कर्फ्यू की अवधि 20 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है, पीएम मोदी ने आज देश को संबोधित किया और देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया. लिहाजा आज खत्म होने वाले कर्फ्यू के आदेश को अब 20 अप्रैल रात्रि 12 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. मौजूदा हालातों को देखते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने देर शाम जिले में कर्फ्यू बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया.
इस आदेश में पूर्व के आदेशों में छूट प्राप्त लोगों के अलावा उपार्जन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी और किसानों को आने-जाने की अनुमति रहेगी. इसी तरह कृषि उपज के क्रय-विक्रय हेतु शासन स्तर से निर्धारित स्थान तक जाने के लिए किसानों को छूट दी जाएगी.