ETV Bharat / state

पुलिस ने शव के साथ दिखाई निर्दयता, जेसीबी से खोदकर निकाली अधेड़ की लाश - डीएम सिवनी

सिवनी में इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें परिजनों की मांग पर एक दफनाये गये शव को जेसीबी के जरिये खोदकर निकाला. मामला तहसील लखनादौन के उपनगरीय क्षेत्र धूमा का है.

शव निकालती जेसीबी
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 7:29 AM IST

Updated : Jul 13, 2019, 7:39 AM IST

सिवनी। जिले में मानवता शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें परिजनों की मांग पर एक दफनाये गये शव को जेसीबी के जरिये खोदकर निकाला. मामला तहसील लखनादौन के उपनगरीय क्षेत्र धूमा का है. इस घटना के बाद एक बार फिर पुलिस और प्रशासन का अमानवीय चेहरा सामने आया है.
घटना में प्रशासन की ओर से शव को निकालते वक्त सबसे बड़ी गलती यह हो गई कि शव को जेसीबी मशीन से निकलवाया गया, जबकि दफनाए गए शव को सम्मान के साथ नियमानुसार बाहर निकाला जाता है.

पुलिस ने शव के साथ दिखाई निर्दयता, जेसीबी से खोदकर निकाली अधेड़ की लाश

यह है पूरा मामला
आप को बता दें कि धूमा थाने में बरबटी गांव के पास जंगल से लगभग 15 दिन पहले एक अधेड़ का शव बरामद किया गया था. यह शव 4 से 5 दिन पुराना था जिसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई थी. पहचान न मिलने के चलते धूमा पुलिस ने शव को दफना दिया था. 15 दिन बाद परिजनों ने कपड़ों से शव की पहचान की और पुलिस को सूचित कर शव को बाहर निकालने की मांग की, परिजन दफनाए गए शव को बाहर निकालकर उसका अंतिम संस्कार करना चाहते थे, जिस पर उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद शव को निकालकर परिजनों से अंतिम संस्कार करवाया गया.

सिवनी। जिले में मानवता शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें परिजनों की मांग पर एक दफनाये गये शव को जेसीबी के जरिये खोदकर निकाला. मामला तहसील लखनादौन के उपनगरीय क्षेत्र धूमा का है. इस घटना के बाद एक बार फिर पुलिस और प्रशासन का अमानवीय चेहरा सामने आया है.
घटना में प्रशासन की ओर से शव को निकालते वक्त सबसे बड़ी गलती यह हो गई कि शव को जेसीबी मशीन से निकलवाया गया, जबकि दफनाए गए शव को सम्मान के साथ नियमानुसार बाहर निकाला जाता है.

पुलिस ने शव के साथ दिखाई निर्दयता, जेसीबी से खोदकर निकाली अधेड़ की लाश

यह है पूरा मामला
आप को बता दें कि धूमा थाने में बरबटी गांव के पास जंगल से लगभग 15 दिन पहले एक अधेड़ का शव बरामद किया गया था. यह शव 4 से 5 दिन पुराना था जिसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई थी. पहचान न मिलने के चलते धूमा पुलिस ने शव को दफना दिया था. 15 दिन बाद परिजनों ने कपड़ों से शव की पहचान की और पुलिस को सूचित कर शव को बाहर निकालने की मांग की, परिजन दफनाए गए शव को बाहर निकालकर उसका अंतिम संस्कार करना चाहते थे, जिस पर उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद शव को निकालकर परिजनों से अंतिम संस्कार करवाया गया.

Intro:शव के साथ क्रूरता,,
मानवता हुई तार तार

दफनाए गए शव को लगभग 15 दिन बाद निकाला गयाBody:सिवनी मे बहुत ही अचम्भा मे डालने बाला मामला सामने आया है इस घटना के चलते क्षेत्र में सनसनी फैल गई है जिले की तहसील लखनादौन के उपनगरीय क्षेत्र धूमा में अज्ञात शव को दफनाने का मामला सामने आया है परिजनो की मांग पर पुलिस ने शव को बाहर निकाला ओर फिर परिजनों ने मौके पर ही शव का अंतिम संस्कार कर किया।

Vo.1:-पूरा मामला धूमा थाने का है जहा JCB मशीन की मदद से करीब 15 दिन पुराने शब को बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया और मौके पर ही अंतिम संस्कार किया गया है।
आप को बता दे की धूमा थाने के अन्तर्गत बरबटी गाब के पास जंगल से लगभग 15 दिन पूर्व एक अधेड़ का शव बरामद किया गया था यह शब 4 से 5 दिन पुराना था उस समय इस शव की पहचान नही हो पाई थी जिसकी वजह से धूमा पुलिस ने शव को दफना दिया था 15 दिन बाद परिजनों ने कपड़ों से शव की पहचान की ओर धूमा पुलिस को सूचित कर मांग की कि वह सभी लोग दफनाए गए शव को बाहर निकलकर विधिवत अंतिम संस्कार करना चाहते हैं जिस पर उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार शव को निकाल कर परिजनों से अंतिम संस्कार करवाया गया।

प्रशासन की ओर से शव को निकालते वक़्त सबसे बड़ी गलती यह कि गयी कि शव को जेसीबी मशीन से निकलवाया गया जबकि दफनाए गए शव को सम्मान के साथ नियमानुसार बाहर निकाला जाता है।

आप बीडियो मे देख सकते है कि किस तरह से JCB से शव को बाहर निकाला जा रहा है यह सबसे शर्मनाक बाली बात है क्योंकि शव को निकालने मे सम्मान होना और नियमनुसार शव को बाहर निकालना जरूरी रहता है और JCB से निकालना अपने आप मे शर्म की बात है।

बाइट--1-संजू यादव(मृतक का पुत्र)
बाइट-२- एससी मार्को नायब तहसीलदार ब्रत्त धूमाConclusion:
Last Updated : Jul 13, 2019, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.