ETV Bharat / state

बॉलीवुड सिंगर रितु पाठक की फर्श से अर्श तक की पूरी कहानी, देखें वीडियो - bollywood playback singer ritu pathak

बॉलीवुड में 'जलेबी बाई' और 'पापा जग जाएगा' जैसे हिट गीतों को गाने वाली गायक रितु पाठक पिछले 12 सालों से संगीत की दुनिया में मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. उनकी संघर्ष भरी जिंदगी के बारे में जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर.

Singer Ritu Pathak had a struggling life
सिंगर रितु पाठक का संघर्ष से भरा सफर
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 7:11 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 9:37 PM IST

सिवनी। बॉलीवुड में 'जलेबी बाई' और 'पापा जग जाएगा' जैसे हिट गीतों को आवाज देने वाली वाली सिंगर रितु पाठक ने कैसे इतना बड़ा मुकाम हासिल किया. आज हम आपको उनके संघर्ष भरे जीवन से रूबरू कराएंगे. सिंगर रितु का अपनी मंजिल को पाना इतना आसान नहीं था. यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें उतार चढ़ाव से गुजरना पड़ा. गोपालगंज निवासी जगन्नाथ सविता पाठक की बेटी रितु पाठक बीते 12 सालों से बॉलीवुड में संगीत के क्षेत्र में सक्रिय रहकर नाम रोशन कर रही हैं.

सिंगर रितु पाठक का संघर्ष से भरा सफर

जब संगीत की दुनिया में रखा कदम
रितु पाठक बताती है कि उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था. 4 साल की उम्र से पापा के साथ क्लासिकल गाने का अभ्यास करती रहीं. कई मौकों पर जिले के कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुतियां भी दी. रितु बताती हैं कि आज वो जिस मुकाम पर है इसके पीछे उनके परिवार के साथ-साथ जिलेवासियों का भी योगदान हैं.

मायानगरी में संघर्ष भरी जिंदगी

रितु पाठक ने बताया कि मुंबई में अपने आप को स्थापित करना आसान बात नहीं है. शुरुआत के 2 साल बहुत संघर्ष किया. प्रीतम दा के पास लगातार जाती रहीं, उनके पास लगातार बैठती रहीं. तब जाकर उन्हें सबसे पहले हाउसफुल में 'पापा जग जाएगा' गाना गाने का मौका मिला. इसके बाद उन्हें 'जलेबी बाई' सॉन्ग गाने का मौका मिला. ये दोनों गाने बेहद सुपरहिट भी हुए. बस फिर यहां से शुरू हुआ बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने का सिलसिला. इसके बाद फिल्म 'तेवर' और हाल ही में हनी सिंह के साथ 'चल्ला चल्ला रे' सॉन्ग भी गाया है.

आइटम सॉन्ग से मिली पहचान
रितु बताती है कि वो प्रीतम दा, साजिद वाजिद, शंकर- एहसान- लॉय जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं. देश-विदेश में स्टेज शो कर रही हैं. उन्होंने बताया कि वो क्लासिकल गाने को लेकर निरंतर रियाज करती रहती हैं, लेकिन उनकी पहचान आइटम सॉन्ग गायक के रूप में पूरे देश में है.

क्षेत्रीय गायन को आगे लाने की कोशिश
रितु पाठक बताती है कि जब पंजाबी राजस्थानी और मराठी गीत हिट हो सकते हैं, तो हमारे क्षेत्र में लोकगीत जैसे 'काजल की डिबिया हिरानी रे' फीके पड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि नैना जैसे गीत भी निश्चित ही मध्य प्रदेश की पहचान बन सकते हैं. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश और क्षेत्रीय गायन कला के लिए वो कुछ करना चाहती हैं. यहां पर अनेक धुन हैं जो बॉलीवुड में धमाल कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि वो सिवनी में भी एक अच्छा संगीत महाविद्यालय खोलने के बारे में विचार कर रही हैं. साथ ही ये भी कहा कि यहां की प्रतिभाओं को मुंबई में भी स्थान मिल सकता है.

सिवनी। बॉलीवुड में 'जलेबी बाई' और 'पापा जग जाएगा' जैसे हिट गीतों को आवाज देने वाली वाली सिंगर रितु पाठक ने कैसे इतना बड़ा मुकाम हासिल किया. आज हम आपको उनके संघर्ष भरे जीवन से रूबरू कराएंगे. सिंगर रितु का अपनी मंजिल को पाना इतना आसान नहीं था. यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें उतार चढ़ाव से गुजरना पड़ा. गोपालगंज निवासी जगन्नाथ सविता पाठक की बेटी रितु पाठक बीते 12 सालों से बॉलीवुड में संगीत के क्षेत्र में सक्रिय रहकर नाम रोशन कर रही हैं.

सिंगर रितु पाठक का संघर्ष से भरा सफर

जब संगीत की दुनिया में रखा कदम
रितु पाठक बताती है कि उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था. 4 साल की उम्र से पापा के साथ क्लासिकल गाने का अभ्यास करती रहीं. कई मौकों पर जिले के कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुतियां भी दी. रितु बताती हैं कि आज वो जिस मुकाम पर है इसके पीछे उनके परिवार के साथ-साथ जिलेवासियों का भी योगदान हैं.

मायानगरी में संघर्ष भरी जिंदगी

रितु पाठक ने बताया कि मुंबई में अपने आप को स्थापित करना आसान बात नहीं है. शुरुआत के 2 साल बहुत संघर्ष किया. प्रीतम दा के पास लगातार जाती रहीं, उनके पास लगातार बैठती रहीं. तब जाकर उन्हें सबसे पहले हाउसफुल में 'पापा जग जाएगा' गाना गाने का मौका मिला. इसके बाद उन्हें 'जलेबी बाई' सॉन्ग गाने का मौका मिला. ये दोनों गाने बेहद सुपरहिट भी हुए. बस फिर यहां से शुरू हुआ बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने का सिलसिला. इसके बाद फिल्म 'तेवर' और हाल ही में हनी सिंह के साथ 'चल्ला चल्ला रे' सॉन्ग भी गाया है.

आइटम सॉन्ग से मिली पहचान
रितु बताती है कि वो प्रीतम दा, साजिद वाजिद, शंकर- एहसान- लॉय जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं. देश-विदेश में स्टेज शो कर रही हैं. उन्होंने बताया कि वो क्लासिकल गाने को लेकर निरंतर रियाज करती रहती हैं, लेकिन उनकी पहचान आइटम सॉन्ग गायक के रूप में पूरे देश में है.

क्षेत्रीय गायन को आगे लाने की कोशिश
रितु पाठक बताती है कि जब पंजाबी राजस्थानी और मराठी गीत हिट हो सकते हैं, तो हमारे क्षेत्र में लोकगीत जैसे 'काजल की डिबिया हिरानी रे' फीके पड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि नैना जैसे गीत भी निश्चित ही मध्य प्रदेश की पहचान बन सकते हैं. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश और क्षेत्रीय गायन कला के लिए वो कुछ करना चाहती हैं. यहां पर अनेक धुन हैं जो बॉलीवुड में धमाल कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि वो सिवनी में भी एक अच्छा संगीत महाविद्यालय खोलने के बारे में विचार कर रही हैं. साथ ही ये भी कहा कि यहां की प्रतिभाओं को मुंबई में भी स्थान मिल सकता है.

Intro:बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर ऋतु पाठक ने संघर्ष से सफलता तक के सफर को ईटीवी भारत के साथ किया सांझा,,
हैदराबाद रेप कांड पर बॉलीवुड सिंगर रितु ने कहा चारों हत्यारों को हो फांसी,, बने कड़े कानून


Body:सिवनी:-
बॉलीवुड में "जलेबी बाई" "पापा जग जाएगा" जैसे हिट गीतों को गाने वाली सिंगर ऋतु पाठक ने सिवनी में प्रेस से चर्चा करते हुए हैदराबाद के प्रियंका रेडी के साथ हुई दर्दनाक घटना पर आक्रोश जाहिर करते हुए चारों आरोपितों को फांसी देने व सरकार को ऐसी घटनाओं को रोकने सख्त फैसले लेने की बात कही।
सिवनी के नजदीक गोपालगंज निवासी जगन्नाथ सविता पाठक की बेटी रितु पाठक बीते 12 वर्षों से बॉलीवुड में गायन के क्षेत्र में सक्रिय रहकर नाम रोशन कर रही हैं फिलहाल रितु मुंबई से परिवार के बीच गोपालगंज छुट्टियां मनाने आई हुई है इसी दौरान उन्होंने गुरुवार को सिवनी पहुंचकर मीडिया से चर्चा की उन्होंने बताया कि बचपन से ही मुझे गाने का शौक था 4 साल की उम्र से पापा के साथ क्लासिकल गाने का अभ्यास करती रही अनेक अवसरों पर जिले के कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुतियां भी दी आज जिस मुकाम पर हूं उसमें मेरे परिवार के साथ-साथ जिले वासियों का भी योगदान है।
ऋतु पाठक ने बताया कि मुंबई में अपने आप को स्थापित करना सामान्य बात नहीं है शुरुआत के 2 वर्ष बहुत संघर्ष किया प्रीतम दा के पास लगातार जाती रही बैठती रही उसका ही परिणाम है कि सबसे पहले हाउसफुल में पापा जग जाएगा और बाद में जलेबी बाई के गीत गाकर अपनी बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई जैसे सभी लोगों ने खूब सराहा और आज मुझे जलेबी बाई के नाम से ज्यादा जाना जाता है। इसके बाद फिल्म तेवर तथा हाल ही में हनी सिंह के साथ एक गीत गाया है "चल्ला चल्ला रे"

आगे बताया कि प्रीतम दा साजिद वाजिद शंकर एहसान लॉय जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं देश-विदेश में स्टेज शो कर रही हैं ऋतु पाठक ने चर्चा करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश व क्षेत्रीय गायन कला के लिए कुछ करना चाहती हैं यहां पर अनेक धुने हैं जो बॉलीवुड में धमाल कर सकती हैं उन्होंने बताया कि वह क्लासिकल गाने को लेकर निरंतर रियाज करती रहती हैं लेकिन मेरी पहचान आइटम सोंग्स गायक के रूप में पूरे देश में है मैं सिवनी में भी एक अच्छा संगीत महाविद्यालय के संबंध में विचार कर रही हूं निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है तो यहां की प्रतिभाओं को मुंबई में भी स्थान मिल सकता है।
बताया कि जब पंजाबी राजस्थानी एवं मराठी गीत हिट हो सकते हैं तो हमारे क्षेत्र में लोकगीत जैसे "काजल की डिबिया हिरानी रे" फीके पड़ गए नैना जैसे गीत भी निश्चित ही मध्य प्रदेश की पहचान बन सकते हैं कहा कि क्षेत्र के कलाकारों के लिए कुछ हो पाय तो हर संभव मेरे द्वारा कोशिश की जाएगी।

वही ईटीवी भारत से बात करते हुए ऋतु पाठक ने हैदराबाद रेप कांड पर दुख जताया एवं कड़े कानून बनने की बात कही
वहीं लड़कियों को बाहर भेजने के संबंध में जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को और फैमिली को यदि बच्चों में टैलेंट देखता है तो उन्हें विश्वास कर बाहर पहुंचाना चाहिए निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है।

वही ऋतु पाठक ने जिस गाने से आज उन्हें पहचान मिली उसे ईटीवी भारत से साझा किया तो अभी हाल ही में हनी सिंह के साथ गाए हुए गाने के मुखड़े को सुनाया।


Conclusion:नोट:-वन टू वन बड़ी हो गयी है कृपया जो जो बाते मुख्य समझ आये उसे लगा दीजियेगा।
Last Updated : Dec 6, 2019, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.