सिवनी। जिले की बंडोल पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्कर पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के पास से 1लाख 92 हजार रुपये नगद और 9 किलो 600 ग्राम गांजा जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक को अवैध गतिविधियों के नियंत्रण और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था. बंडोल में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव रनवेली में सोमनाथ चौहान अपने भाई हेमंत चौहान के साथ घर में गांजा बेचता है. जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पारुल शर्मा ने थाना प्रभारी बंडोल को एक टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करने के आदेश दिए.
बंडोल पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए हुई जगह पर दबिश दी जहां सोमनाथ चौहान के मकान के सामने एक व्यक्ति से पूछताछ की. व्यक्ति ने अपना नाम हेमनाथ चौहान बताया, पुलिस ने हेमनाथ चौहान के मकान की तलाशी ली. जहां से पूजा वाले कमरे में गेहूं की टंकी के ऊपर पारदर्शी पन्नी में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक कांटे से नापा तो 9 किलो 600 ग्राम गांजा प्राप्त हुआ, साथ ही दूसरी पेटी से गांजा बेचने की रकम रखी थी पुलिस ने मौके से 1लाख 92 हजार रुपए नगद जब्त किए.
संदेही हेमनाथ चौहान से पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने बड़े भाई सोमनाथ चौहान के साथ मिलकर गांजा बेचने का धंधा करता है. वहीं उसने कहा कि गांजा कहा से आता है इस बात की जानकारी उसके बड़े भाई सोमनाथ चौहान को है, खुद के पास मिले मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में कोई लाइसेंस या वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. फिलहाल मामले का दूसरा आरोपी सोमनाथ चौहान फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.