सिवनी। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत सिवनी निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद सोनी के साथ मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मीडिया अधिकारी आशीष खोब्रागडे ने बताया कि अधिवक्ता प्रमोद सोनी ने 25 अगस्त को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने दैनिक कार्यों के लिए जिला न्यायालय जा रहे थे, तब रास्ते में जहूर मुसलमान ने अपने साथियों सलाम खान और मिन्टु उर्फ सकील के साथ रास्ता रोककर एक हजार रुपए शराब पीने के लिए मांगें और नहीं देने पर मारपीट की.
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामला कायम कर विवेचना में लिया. पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया. मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर मुख्य आरोपी जहूर खान को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार. पुलिस ने उसके पास से मारपीट में उपयोग की गई सामग्री भी बरामद की है. वहीं इस घटनाक्रम में फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.