सिवनी। जिले के लखनादौन में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों से पुलिस ने 9000 रुपये जुर्माना वसूल गया. करीब 80 लोगों पर यह कार्रवाई की गई.
कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
लखनादौन में राजस्व, पुलिस विभाग और अन्य विभागों ने कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत मास्क नहीं पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले कुल 80 लोगों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान प्रशासन की टीम ने दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जिन्होंने ने मास्क नहीं लगाया था. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि मुंह पर मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से हाथ साफ करें. जरुरी न होने पर घर से बाहर न निकलें.
बढ़ते कोरोना मामलों को देख कलेक्टर आए एक्शन मोड में
पिछले दिनों एक महिला की कोरोना से हुई थी मौत
पिछले दिनों नगर के वार्ड क्रमांक 8 में निवासरत महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामाले के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.