सिवनी। जिला पुलिस बल कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. इसी के चलते पुलिस ने एक और कदम उठाते हुए 10 चीता बाइकर्स को तैयार किया है. जो पेट्रोलिंग करते हुए शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे.
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान किसी भी नागरिक को बिना किसी कारण के घर से बाहर नहीं निकलना है. इसे सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रतिबद्ध है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस के 4 पहिया मोबाइल वाहन सतत रूप से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए दिन रात भ्रमण कर रहे हैं.
वहीं देखा जा रहा है कि कुछ लोग शहर की संकरी गलियों में एकत्रित होते हैं, जहां पुलिस के चार पहियां वाहन नहीं जा पाते हैं. इसी को देखते हुए पुलिस ने 10 चीता बाइकर्स को तैयार किया है. जिसमें पुलिस के जवान पेट्रोलिंग करते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर और ज्यादा सख्ती से कार्रवाई करेंगे.