सीहोर। नसरुल्लागंज क्षेत्र के लाडकुई गांव में कई अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं. कई जगहों पर रोड का निर्माण नहीं हुआ है, जिसके चलते कीचड़ और गंदगी का अंबार लगा है, वहीं गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे हैं और लोग बीमार पड़ रहे हैं.
लाडकुई नसरूल्लागंज क्षेत्र का सबसे बड़ा गांव है, लेकिन ये गांव विकास से कोसों दूर है. यहां पर लोग कीचड़ से होकर गुजरने को मजबूर हैं, प्रशासन ने ग्राम विकास के नाम पर लाखों रूपये खर्च किए हैं, लेकिन फिर भी विकास देखने को नहीं मिल रहा है. साथ ही साथ स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं.
इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने कई बार सरपंच सचिव से गुहार लगाई, लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया गया और अब तक कोई काम नहीं किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव की साफ-सफाई नहीं होती है, कई स्थानों पर कचरे का अंबार लगा है, नालियां जाम हो गई हैं, जिससे पानी रोड पर बहता है. बावाजूद इसके सरपंच सचिव का इस ओर ध्यान नहीं है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.
मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र होने के बाद भी सरपंच सचिव मुख्यमंत्री के नाम पर बट्टा लगा रहे हैं और उच्च अधिकारी भी अनदेखी कर रहे हैं, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.