सीहोर। एक ओर कोरोना महामारी से जारी जंग में तैनात पुलिसकर्मी दिन-रात शहरवासियों की रक्षा के लिए तैनात होकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर शहरवासी उनपर ही हमला कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ हुआ सिहोर में. सीहोर में जब पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी, इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. बता दें, इस घटना में दो आरक्षकों को गंभीर चोटें आई हैं.
मामला शहर के पास बड़नगर का हैं. जहां शुक्रवार को पुलिस दल पेट्रोलिंग कर रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस जवानों को गंभीर चोट आई हैं.
युवकों ने समझाइश देने पर किया हमला
जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली का पेट्रोलिंग दल शुक्रवार दोपहर को ग्राम बड़नगर में लॉकडाउन का पालन कराने पहुंचा था. इस दौरान गांव में एक मंदिर पर कुछ युवक झुंड बनाकर बेठे थे. पुलिस ने उन्हें वहां देख जैसे ही समझाया तो विनोद जाटव और उसके भाइयों ने पुलिस पर हमला कर दिया. हमले में प्रधान आरक्षक सुभाष कटारे और तेजपाल वर्मा को गंभीर चोटें आई हैं.
आरोपी की मां को भी आई गंभीर चोट
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पुलिस आरक्षकों को बंधक भी बना लिया था. पुलिस बल ने जाकर पुलिसकर्मियों ग्रामीणों से मुक्त कराया. गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. मौके पर SDM आदित्य जैन, CSP मंगल ठाकरे, कोतवाली टीआई मनोज मिश्रा सहित बल मौजूद था. वहीं पुलिस और ग्रामीणों के बीच में आरोपी की मां मुन्नी बाई को भी गंभीर चोटें आई हैं.