सीहोर। जिले के आष्टा के शासकीय मॉडल स्कूल के प्राचार्य आजाद सिंह धांसू पर स्कूल की छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए है. स्कूल की छात्राओं ने प्राचार्य पर अभद्रता करने का आरोप लगाए है. जिसकी शिकायत छात्राओं ने प्रशासनिक अधिकारियों से की और इस सिलसिले में ज्ञापन भी सौंपा.
दरअसल जिले के आष्टा के शासकीय मॉडल स्कूल की छात्राओं ने प्राचार्य पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. पहले छात्र छात्राओं ने स्कूल के सामने ही विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. फिर स्कूल से तहसील कार्यालय पहुंच कर तहसीलदार अभिषेक शर्मा को पीड़ा सुनाते हुए कहा कि प्राचार्य आये दिन स्कूल में स्टाफ और छात्राओं के साथ अभद्रता करते है.
बच्चों ने अधिकारियों को यह भी बताया गया है कि प्राचार्य कई बार शराब के नशे में भी स्कूल आते है और छात्राओं से छेड़छाड़ करने से भी बाज नहीं आते. परेशान छात्राओं ने तुरंत मॉडल स्कूल के प्राचार्य आजाद सिंह धांसू को स्कूल से स्थानांतरित करने की मांग की. वहीं प्राचार्य ने जिस स्टाफ को हटाया था उन्हें वापस स्कूल में पढ़ाने की मांग की.