ETV Bharat / state

सीहोर में मिले कोरोना के 6 नए मामले, 600 के करीब पहुंचा आंकड़ा - कोरोना महामारी

सीहोर जिले में एक बार फिर से 6 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 588 पर पहुंच गया है.

corona patients found
कोरोना के नए मामले आए सामने
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 1:26 AM IST

सीहोर। जिले भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां रोजाना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया है. इसमें बताया गया है कि 25 अगस्त यानी सोमवार को 6 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसमें खजांची लाईन और नेहरु कॉलोनी से 1-1, आष्टा के मैना गांव और स्थानीय मालवीय नगर से 1-1, नसरुल्लागंज और सीलकंठ गांव से 1-1 रोगी शामिल हैं.

नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 588 हो गई है, जिसमें से 18 की मृत्यु हो चुकी है. वहीं इस बीमारी को मात देकर कुल 419 मरीज वापस अपने घर लौट चुके हैं. हालांकि वर्तमान में 151 पॉजिटिव रोगियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इसके अलावा आज कुल 622 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 188 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है.

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते अब तक कुल 9 हजार 823 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 6 हजार 690 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. वहीं कुल 2 हजार 500 की रिपोर्ट आना बाकि है.

नए कोरोना केस सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर कंटेनमेंट जोन सहित बफर जोन में मेडिकल टीम सर्वे कर रही है. पॉजिटिव मिले मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर सूची तैयार की जा रही है. प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए 1 से 2 टीम लगाई गई हैं. चिकित्सा अधिकारियों को सर्वे टीम का प्रभारी बनाया गया है. साथ ही स्वास्थ सर्वे दल में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है.

सीहोर। जिले भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां रोजाना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया है. इसमें बताया गया है कि 25 अगस्त यानी सोमवार को 6 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसमें खजांची लाईन और नेहरु कॉलोनी से 1-1, आष्टा के मैना गांव और स्थानीय मालवीय नगर से 1-1, नसरुल्लागंज और सीलकंठ गांव से 1-1 रोगी शामिल हैं.

नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 588 हो गई है, जिसमें से 18 की मृत्यु हो चुकी है. वहीं इस बीमारी को मात देकर कुल 419 मरीज वापस अपने घर लौट चुके हैं. हालांकि वर्तमान में 151 पॉजिटिव रोगियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इसके अलावा आज कुल 622 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 188 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है.

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते अब तक कुल 9 हजार 823 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 6 हजार 690 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. वहीं कुल 2 हजार 500 की रिपोर्ट आना बाकि है.

नए कोरोना केस सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर कंटेनमेंट जोन सहित बफर जोन में मेडिकल टीम सर्वे कर रही है. पॉजिटिव मिले मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर सूची तैयार की जा रही है. प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए 1 से 2 टीम लगाई गई हैं. चिकित्सा अधिकारियों को सर्वे टीम का प्रभारी बनाया गया है. साथ ही स्वास्थ सर्वे दल में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.