ETV Bharat / state

सीहोर जिले में विस चुनाव की तैयारियां तेज, 8 हजार कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी, 18 वोटिंग सेंटर बढ़ाए, CCTV से रहेगी नजर - मतदान केंद्र पर सीसीटीवी से निगरानी

MP Election 2023: सीहोर जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. यहां प्रशासनिक ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. इस बार करीबन 8 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है. देखें, इस बार क्या हैं खास इंतजाम..

Madhya Pradesh Assembly Election 2023
सीहोर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 6:38 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 8:25 PM IST

प्रवीण सिंह, कलेक्टर, सीहोर

सीहोर। अभी चुनाव आचार संहिता नहीं लगी है, लेकिन सीहोर जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनावों को लेकर प्रशासनिक जमावट और इंतजाम लगभग पूरे कर लिए हैं. इस बार जिले में लगभग 8 हजार कर्मचारी चुनाव कराएंगे और लगभग आधे मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी से निगरानी होगी. जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनावों में प्रशासन की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है. कई महीनों पहले से प्रशासन को चुनावी कार्यों की जमावट करनी होती है. यही प्रमुख कारण है कि प्रशासन ने विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है.

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया- "आगामी विधानसभा चुनाव जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. इसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं. जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 9 लाख 73 हजार मतदाता मतदान कर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. चुनाव तैयारियों के लिए चारों विधानसभा क्षेत्रों को 130 सेक्टर में बांटा जा रहा है. इसके लिए टीमों को गठन कर कार्य की शुरूआत की जा चुकी है. जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 8 हजार से अधिक कर्मचारियो की जरूरत रहेगी. सुरक्षा इंतजाम की दृष्टि से जिलेभर मे डेढ़ हजार से दो हजार सुरक्षाकर्मी और पुलिस बल की भी जरूरत रहेगी. इसका इंतजाम किया जा रहा है, वहीं मतदान प्रक्रिया के पूर्व चारों विधानसभा क्षेत्रों मे 700 से 800 वाहन की आवश्यकता भी रहेगी. इसके इंतजाम के प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें...

कलेक्टर ने बताया, "मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. चारों विधानसभा क्षेत्रों में 17 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील चिन्हित किए गए हैं. वहीं, 250 मतदान केंद्र संवेदनशील माने गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर चुनाव के दौरान अप्रिय स्थिति निर्मित न हो और कोई अनहोनी घटना न घट सके, इसके लिए इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे. इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्रों मे नोडल केंद्र भी बना जा रहे है. साथ ही कलेक्टोरेट और एसडीएम कार्यालयों में एवीएम मशीन रखी जा रही हैं. जहां पर प्राशिक्षित कर्मचारी आम लोगोंं को वोट देने की प्रक्रिया से अवगत कराएंगे. इसके साथ ही प्रशासन विद्यार्थियों और युवाओं के सहयोग से जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगा. इस बार निर्वाचन व्यय की सीमा 40 लाख रखी गई हैं. बताया गया है कि 04 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें...

जिले में बढ़ गए हैं 18 मतदान केन्द्र: प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सीहोर जिले में इस बार 1238 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा. पिछली बार जिले में 1220 मतदान केन्द्र थे. इस बार अनुविभागीय अधिकारियों के प्रस्ताव के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने 18 मतदान केन्द्र बढ़ा दिए हैं. अब बुधनी में 363, आष्टा में 335, इछावर में 275 और सीहोर में 265 मतदान केन्द्र हो गए हैं. बताया गया है कि इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए बुधनी में 01 आष्टा में 03, इछावर में 06 और सीहोर विधानसभा क्षेत्र में 08 मतदान केन्द्र बढ़े हैं.

प्रवीण सिंह, कलेक्टर, सीहोर

सीहोर। अभी चुनाव आचार संहिता नहीं लगी है, लेकिन सीहोर जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनावों को लेकर प्रशासनिक जमावट और इंतजाम लगभग पूरे कर लिए हैं. इस बार जिले में लगभग 8 हजार कर्मचारी चुनाव कराएंगे और लगभग आधे मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी से निगरानी होगी. जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनावों में प्रशासन की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है. कई महीनों पहले से प्रशासन को चुनावी कार्यों की जमावट करनी होती है. यही प्रमुख कारण है कि प्रशासन ने विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है.

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया- "आगामी विधानसभा चुनाव जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. इसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं. जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 9 लाख 73 हजार मतदाता मतदान कर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. चुनाव तैयारियों के लिए चारों विधानसभा क्षेत्रों को 130 सेक्टर में बांटा जा रहा है. इसके लिए टीमों को गठन कर कार्य की शुरूआत की जा चुकी है. जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 8 हजार से अधिक कर्मचारियो की जरूरत रहेगी. सुरक्षा इंतजाम की दृष्टि से जिलेभर मे डेढ़ हजार से दो हजार सुरक्षाकर्मी और पुलिस बल की भी जरूरत रहेगी. इसका इंतजाम किया जा रहा है, वहीं मतदान प्रक्रिया के पूर्व चारों विधानसभा क्षेत्रों मे 700 से 800 वाहन की आवश्यकता भी रहेगी. इसके इंतजाम के प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें...

कलेक्टर ने बताया, "मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. चारों विधानसभा क्षेत्रों में 17 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील चिन्हित किए गए हैं. वहीं, 250 मतदान केंद्र संवेदनशील माने गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर चुनाव के दौरान अप्रिय स्थिति निर्मित न हो और कोई अनहोनी घटना न घट सके, इसके लिए इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे. इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्रों मे नोडल केंद्र भी बना जा रहे है. साथ ही कलेक्टोरेट और एसडीएम कार्यालयों में एवीएम मशीन रखी जा रही हैं. जहां पर प्राशिक्षित कर्मचारी आम लोगोंं को वोट देने की प्रक्रिया से अवगत कराएंगे. इसके साथ ही प्रशासन विद्यार्थियों और युवाओं के सहयोग से जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगा. इस बार निर्वाचन व्यय की सीमा 40 लाख रखी गई हैं. बताया गया है कि 04 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें...

जिले में बढ़ गए हैं 18 मतदान केन्द्र: प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सीहोर जिले में इस बार 1238 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा. पिछली बार जिले में 1220 मतदान केन्द्र थे. इस बार अनुविभागीय अधिकारियों के प्रस्ताव के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने 18 मतदान केन्द्र बढ़ा दिए हैं. अब बुधनी में 363, आष्टा में 335, इछावर में 275 और सीहोर में 265 मतदान केन्द्र हो गए हैं. बताया गया है कि इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए बुधनी में 01 आष्टा में 03, इछावर में 06 और सीहोर विधानसभा क्षेत्र में 08 मतदान केन्द्र बढ़े हैं.

Last Updated : Sep 29, 2023, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.