सीहोर। जिले में बाढ़ और बारिश से प्रभावित फसलों के सर्वे और सफल कटाई प्रयोग करने के संबंध में कलेक्टर अजय गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को बीमा कंपनी के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए.
जिले में अधिक वर्षा से सोयाबीन, धान, मक्का एवं अन्य अधिसूचित फसलें प्रभावित हुई हैं. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत खरीफ 2020 के लिए प्रभावित फसलों को बीमा क्लेम प्रदाय के लिए शासन द्वारा एग्रीकल्चर इंश्योरंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड भोपाल को अधिकृत किया गया है.
कलेक्टर अजय गुप्ता द्वारा किसानों से अपील की गई है कि नुकसानी का आंकलन करने के लिए बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800116515 एवं जिला प्रतिनिधि धनराज वर्मा के मोबाईल नंबर 9589194094 पर फसल नुकसानी की सूचना दे सकते हैं.