भोपाल : वो जमाना लद गया, जब आप रेल यात्रा के लिए कन्फर्म टिकट के लिए रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर कतार में खड़े अपनी बारी का इंतजार करते थे. भोपाल रेल मंडल का डिजिटल प्लेटफार्म यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की बदौलत जनवरी महीने में ही 2 लाख से ज्यादा यात्रियों ने टिकट बुकिंग कराई. रेल मंडल को 43 लाख 43 हजार 155 रुपए का राजस्व मिला है.
रेलवे में घंटों का काम मिनटों में होने लगा
भोपाल मंडल के सभी स्टेशनों पर यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का उपयोग किया जा सकता है. इस ऐप का मकसद डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देना, कतारों की परेशानियों से यात्रियों को मुक्त कराना है और कोशिश ये कि यात्रा तनावमुक्त हो सके. भोपाल मंडल में अनारक्षित टिकट बुकिंग को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप लांच किया गया. इस ऐप से यात्रियों को समय बचाने और टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगने की दिक्कत नहीं आती.
![Bhopal rail division](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/mp-bpl-bhopalonlinerailticket_12022025165853_1202f_1739359733_1005.jpeg)
एक माह में 2 लाख से ज्यादा यात्रियों ने लाभ उठाया
जनवरी 2025 में भोपाल मंडल के 2,03,551 यात्रियों ने इस ऐप के माध्यम से अपने अनारक्षित टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को करीब साढ़े 43 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने यात्रियों से आग्रह किया "यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का अधिकाधिक उपयोग करें और इसके माध्यम से डिजिटल सुविधाओं का लाभ उठाएं. यह ऐप न केवल टिकट खरीदने को आसान बनाता है, बल्कि यात्रियों के समय और ऊर्जा की भी बचत करता है."
- रतलाम रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर नई सुविधाएं शुरू, अब खुल्ले का झंझट खत्म
- उज्जैन, इंदौर और रतलाम पूरे देश में चमके, रेलवे की फाइव स्टार लिस्ट में शामिल
कैसे करें यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का इस्तेमाल
गूगल प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर या विंडोज स्टोर से “UTS” ऐप डाउनलोड करें. साइन अप करके मोबाइल नंबर पंजीकृत करें. इस सुविधा में आर-वॉलेट का उपयोग करके टिकट बुक करें. आर-वॉलेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या यूटीएस काउंटर के माध्यम से रिचार्ज करें. ऐप पर अनारक्षित टिकट बुकिंग, सीजन टिकट जारी, नवीनीकरण, पेपर और पेपरलेस टिकट दोनों विकल्प मौजूद हैं. बुक किए गए टिकट का विवरण भी आता है. आर-वॉलेट में बैंलेंस और रिफंड की सुविधा भी है. ऑफलाइन टिकट दिखाने की सुविधा भी है. टिकट की बुकिंग कुछ ही मिनटों में हो जाती है. आर वॉलेट रिचार्ज पर 3 प्रतिशत बोनस का अतिरिक्त लाभ मिलता है.