सीहोर। जहां एक तरफ सीएम के आदेश के बाद प्रशासन भू माफिया और सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सीहोर जिले के इछावर में अवैध कॉलोनी काटकर प्लॉटिंग करने का मामला सामने आया है. मामला जैसे ही प्रशासन के संज्ञान में आया तो एसडीएम इछावर ने पटवारी एवं भू माफिया को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
जानकारी के मुताबिक, इछावर तहसील में जिज्ञासा टाउन के नाम से बन रही कॉलोनी में प्लॉटिंग की जा रही है जबकि टाउन मालिक के पास कॉलोनी के प्लॉटिंग करने का कोई पेपर कंप्लीट नहीं है और ना ही प्लॉट काटने के अंतर्गत दस्तावेज है. इसके अलावा कॉलोनी लाइसेंस विकास अनुमति पत्र और नक्शा पास के दस्वातेज इनमें से कुछ भी नहीं है. बावजूद इसके अवैध तरीके से कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है.