सीहोर। मानसून की बेरुखी ने सभी को चिंता में डाल दिया है, जहां लगातार किसानों की फसल खराब होती जा रही है. वहीं अब लोगों को भी पानी की किल्लत सताने लगी है. भीषण गर्मी की वजह से तरह-तरह की बीमारियां फैल रही हैं. इस विकट समस्या के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंदिरा भील सहित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर भगवान गणेश को ज्ञापन सौंपा है.
तहसील चौराहे से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष और आदिवासी नेता इंदिरा भील ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित मास्क लगाकर पैदल यात्रा की, जहां चिन्तामन गणेश मंदिर पहुंचकर इन्द्र देव के नाम पर भगवान गणेश को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान अच्छी बरसात की कामना की गई.
इसके अलावा देश भर में चल रहे कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से मुक्ति दिलाने और सभी नागरिकों को स्वस्थ रहने की भी कामना की गई. इस अवसर पर आदिवासी नेता इंदिरा भील, बाबूलाल बारेला, विजय बारेला, प्रकाश लोधी, सुक्का भील, संतोष मीणा, बबलू जैन, मोनू, गायत्री बाई, रेखा बाई, अमरसिंह मीणा, राजेन्द्र खाती उपस्थित रहे