सीहोर। आष्टा में विगत दिनों सेमनरी रोड स्थित प्राइवेट पुष्प कल्याण अस्पताल में डिलेवरी के दौरान प्रसूता व बच्चे की मौत हो गई थी. जिसे लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था. जिसके विरोध में श्री राधा कृष्ण मंदिर से मौन रैली निकाली गई. जो बुधवारा, अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टैंड, सब्जी मंडी, बड़ा बाजार, सिकंदर बाजार से नजर गंज के सुभाष चौक पर पहुंची. जहां प्रतीक्षा शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया.
बता दें परिजनों का आरोप था कि प्रतीक्षा को एनेस्थेसिया का ओवरडोज दिया गया था. जिससे मां और बच्चे की मौत हो गई थी. प्रतीक्षा का पोस्टमार्टम भी भोपाल में करवाया गया. परिजनों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की.
घटना सामने आने के बाद कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक पैनल बनाया था. साथ ही न्यायिक जांच के आदेश दिये गए थे, जिसकी रिपोर्ट 15 दिवस के अंदर मांगी गई है.