सीहोर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन, प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत खुले में थूकने पर भी पाबंदी लगाई गई है. ऐसे में कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक कर्मचारी को सड़क पर थूकना उस समय मंहगा पड़ गया, जब एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया.
नगर परिषद इछावर की प्रशासक और एसडीएम प्रगति वर्मा अपने कर्मचारियों के साथ वाहन द्वारा व्यवस्थाओं को देखने निकली थीं. तभी इछावर की दीवड़िया रोड पर अखिलेश वर्मा सड़क पर थूकता दिखाई दिया.
प्रगति वर्मा ने कोई देर ना करते हुए राजस्व विभाग के निरीक्षक को तलब किया और जुर्माना लिए जाने का आदेश दिया. राजस्व उपनिरीक्षक राजेश बाहेती मौके पर पहुंचे और उन्होंने एक हज़ार रुपये का जुर्माना वसूलते हुए रसीद थमा दी.
जिले के इतिहास मे यह पहला मौका है, जब थूकने पर एक हजार रुपये जुर्माने के रुप में वसूल किए गए.