ETV Bharat / state

सीहोर: तेज बारिश में जान हथेली पर रखकर प्रसूता को पार कराया रास्ता - River rivulet in Sehore

सीहोर में भारी बारिश के कारण जननी एक्सप्रेस समय से नहीं पहुंच पाने के कारण नन्ही जान को बचाने के लिए चार लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जान बचाने का प्रयास किया. कुछ समय बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे

Maternity crossing
सीहोर में भारी बारिश
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 1:23 AM IST

सीहोर। भारी बारिश के कारण जननी एक्सप्रेस समय से नहीं पहुंच पाने के कारण नन्ही जान को बचाने के लिए चार लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जान बचाने का प्रयास किया. कुछ समय बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पिछले 24 घंटो में सीहोर में गिरी 13 इंच रिकार्ड बारिश ने पूरा जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. ऐसे में सीहोर के इछावर तहसील के गांव कालापीपल में एक नन्ही जिन्दगी को बचाने के लिए गाव में एक प्रसूता को प्रसव के लिए के खाट पर लिटाकर गाव के उफनते नाले में से ले जाने पर विवश हुए. अपनी और प्रसूता की जिंदगी को दांव पर लगाकर एक नन्ही जान को बचाने के प्रेरणादाई कार्य किया है. इस दौरान इन लोगों ने जान हथेली पर रखकर इस प्रसूता को रास्ता पार करवाकर जननी एक्सप्रेस से इछावर के सिविल अस्पताल सुरक्षित रूप से पहुंचाया.

Officers arrived on the spot
मौके पर पहुंचे अधिकारी
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में बारिश के चलते नर्मदा, कोलास, पार्वती सहित नदी नाले उफान पर है. शुक्रवार से हो रही तेज बारिश का दौर लगातार जारी है. रात भर से हो रही तेज बारिश ने जिले भर में जलभराव की स्थिति कर दी. लगातार हो रही बारिश के कारण संपूर्ण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्थिति यह हो रही कि निचली बस्तियों के कई घरों में जहां बारिश का पानी भर गया है. तो वहीं नदी-नाले उफान पर होने से कई गांवों व शहरों की सड़कों का संपर्क पूरी तरह टूट गया.

सीहोर। भारी बारिश के कारण जननी एक्सप्रेस समय से नहीं पहुंच पाने के कारण नन्ही जान को बचाने के लिए चार लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जान बचाने का प्रयास किया. कुछ समय बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पिछले 24 घंटो में सीहोर में गिरी 13 इंच रिकार्ड बारिश ने पूरा जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. ऐसे में सीहोर के इछावर तहसील के गांव कालापीपल में एक नन्ही जिन्दगी को बचाने के लिए गाव में एक प्रसूता को प्रसव के लिए के खाट पर लिटाकर गाव के उफनते नाले में से ले जाने पर विवश हुए. अपनी और प्रसूता की जिंदगी को दांव पर लगाकर एक नन्ही जान को बचाने के प्रेरणादाई कार्य किया है. इस दौरान इन लोगों ने जान हथेली पर रखकर इस प्रसूता को रास्ता पार करवाकर जननी एक्सप्रेस से इछावर के सिविल अस्पताल सुरक्षित रूप से पहुंचाया.

Officers arrived on the spot
मौके पर पहुंचे अधिकारी
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में बारिश के चलते नर्मदा, कोलास, पार्वती सहित नदी नाले उफान पर है. शुक्रवार से हो रही तेज बारिश का दौर लगातार जारी है. रात भर से हो रही तेज बारिश ने जिले भर में जलभराव की स्थिति कर दी. लगातार हो रही बारिश के कारण संपूर्ण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्थिति यह हो रही कि निचली बस्तियों के कई घरों में जहां बारिश का पानी भर गया है. तो वहीं नदी-नाले उफान पर होने से कई गांवों व शहरों की सड़कों का संपर्क पूरी तरह टूट गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.