सीहोर। जिले की श्यामपुर तहसील के स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त अफरा- तफरी का माहौल बन गया, जब स्वास्थ्य केंद्र में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर का ढक्कन अचानक फट गया. धमाके की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग डर गए और इधर उधर भागने लगे. इस घटना में एक कर्मचारी घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक ये घटना प्रबंधन की लापरवाही की वजह से हुई है. बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर काफी पुराना था और रख-रखाव के आभाव के चलते इसका ठक्कन फट गया.
बीते कुछ दिनों से सीहोर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं और सरकारी अस्पतालों में लापरवाही की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही जिला अस्पताल में भी एक बुजुर्ग की मौत परिसर में लगी बेंच पर लेटे- लेटे हो गई. स्वास्थ्य केंद्रों में इस तरह की लापरवाही आम बात है. प्रबंधन इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है. गनीमत रही कि सिलेंडर का ठक्कन फटने से कोई बड़ा हदासा नहीं हुआ.