सीहोर। मध्यप्रदेश की स्कूली शिक्षा में राज्य सरकार बड़ा बदलाव करने जा रही है. आगामी सत्र से कक्षा 9 और हाईस्कूल में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा. इस बात की जानकारी प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने दी.
इस मौके पर डॉ. चौधरी ने कहा, 'अगले शिक्षा सत्र से सभी सरकारी स्कूलों में नौवीं और 10वीं कक्षा में एनसीईआरटी कोर्स लागू किया जाएगा. वहीं स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरु की जाएगी.
मंत्री चौधरी ने अभिभावकों से चर्चा करते हुए बताया कि, "शासकीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिये हर तीन महीने में एक बार शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक होगी. जिसमें छात्रों को शिक्षा और उनमें होने वाली समस्याओं के बारे में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच खुला संवाद कराया जाएगा.
उन्होंने बताया कि प्रदेश, देश का पहला राज्य है जहां शिक्षकों के ट्रान्सफर उनकी सुविधा अनुसार ऑनलाइन किए जाने की परंपरा की शुरुआत की गई है.
बता दें कि सीहोर के शासकीय विद्यालयों के अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठकों में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं देखीं और अभिभावकों से इस विषय पर चर्चा की.