ETV Bharat / state

Mukhyamantri Janseva Abhiyan: हितग्राहियों को CM की सौगात, 1 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में डाले 32 करोड़ - mp news

सीहोर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करने कार्यक्रम आयोजित किए गए. सीएम शिवराज ने सिंगल क्लिक के जरिए हितग्राहियों के खाते में द्वितीय किश्त की राशि हस्तांतरित की.

cm shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 7:04 PM IST

सीहोर। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए कृषि उपज मण्डी प्रांगण विदिशा में हितलाभ वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कई किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2022-23 की द्वितीय किश्त की राशि का वितरण किया. कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने सिंगल क्लिक के जरिए हितग्राहियों के खाते में दूसरी किश्त की राशि हस्तांतरित की. कार्यक्रम में जिले के कुल 1 लाख 62 हजार 319 हितग्राहियों के खाते में 32,46,38000 की राशि हस्तांतरित की गई.

कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ कार्यक्रम: इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वर्ष 2022-23 की दूसरी किश्त जिले के कुल एक लाख 62 हजार 319 हितग्राहियों के खाते में 32,46,38000 की राशि हस्तांतरित की गई. आष्टा तहसील के 32408 हितग्राहियों को 64,816,000, सीहोर तहसील के 25185 हितग्राहियों को 50,370,000 रुपए व इछावर तहसील के 23480 हितग्राहियों को 46,960,000 की राशि वितरित की गई.

ोोो
हितग्राहियों को मिला लाभ

दतिया जिले के 143 हितग्राहियों को गृह मंत्री की सौगात, 14 करोड़ 16 लाख के विकास कार्यों की दी सौगात

हितग्राहियों को दी गई राशि: इसी तरह श्यामपुर तहसील के 22973 हितग्राहियों को 45,946,000, नसरूल्लागंज तहसील के 21292 हितग्राहियों को 42,584,000, जावर तहसील के 15410 हितग्राहियों को 30,820,000, रेहटी तहसील के 12231 हितग्राहियों को 24,462,000 रुपए, बुदनी तहसील के 9196 हितग्राहियों को 18,392,000 रुपए व सीहोर नगर के 144 हितग्राहियों को 288,000 रुपए की राशि वितरित की गई. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले के हितग्राहियों को हितलाभ पत्रक वितरित किए.

पीएम आवास योजना के तहत कराया गृह प्रवेश, 632 हितग्राहियों को मिली सौगात

2000 हितग्राहियों को मिला लाभ: मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए कृषि उपज मण्डी प्रांगण, विदिशा में हितलाभ वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ पत्रक वितरित किए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मंच से ही सीहोर जिले की हितग्राही चंदा मालवीय, मायाबाई, उषा बाई, महेश वर्मा और सुंदरलाल को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ प्रमाण पत्र वितरित किए. इसी प्रकार मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जिलेभर में आयोजित कार्यक्रमों में कुल 2000 हितग्राहियों को हितलाभ पत्रक वितरित किए गए.

सीहोर। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए कृषि उपज मण्डी प्रांगण विदिशा में हितलाभ वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कई किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2022-23 की द्वितीय किश्त की राशि का वितरण किया. कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने सिंगल क्लिक के जरिए हितग्राहियों के खाते में दूसरी किश्त की राशि हस्तांतरित की. कार्यक्रम में जिले के कुल 1 लाख 62 हजार 319 हितग्राहियों के खाते में 32,46,38000 की राशि हस्तांतरित की गई.

कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ कार्यक्रम: इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वर्ष 2022-23 की दूसरी किश्त जिले के कुल एक लाख 62 हजार 319 हितग्राहियों के खाते में 32,46,38000 की राशि हस्तांतरित की गई. आष्टा तहसील के 32408 हितग्राहियों को 64,816,000, सीहोर तहसील के 25185 हितग्राहियों को 50,370,000 रुपए व इछावर तहसील के 23480 हितग्राहियों को 46,960,000 की राशि वितरित की गई.

ोोो
हितग्राहियों को मिला लाभ

दतिया जिले के 143 हितग्राहियों को गृह मंत्री की सौगात, 14 करोड़ 16 लाख के विकास कार्यों की दी सौगात

हितग्राहियों को दी गई राशि: इसी तरह श्यामपुर तहसील के 22973 हितग्राहियों को 45,946,000, नसरूल्लागंज तहसील के 21292 हितग्राहियों को 42,584,000, जावर तहसील के 15410 हितग्राहियों को 30,820,000, रेहटी तहसील के 12231 हितग्राहियों को 24,462,000 रुपए, बुदनी तहसील के 9196 हितग्राहियों को 18,392,000 रुपए व सीहोर नगर के 144 हितग्राहियों को 288,000 रुपए की राशि वितरित की गई. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले के हितग्राहियों को हितलाभ पत्रक वितरित किए.

पीएम आवास योजना के तहत कराया गृह प्रवेश, 632 हितग्राहियों को मिली सौगात

2000 हितग्राहियों को मिला लाभ: मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए कृषि उपज मण्डी प्रांगण, विदिशा में हितलाभ वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ पत्रक वितरित किए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मंच से ही सीहोर जिले की हितग्राही चंदा मालवीय, मायाबाई, उषा बाई, महेश वर्मा और सुंदरलाल को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ प्रमाण पत्र वितरित किए. इसी प्रकार मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जिलेभर में आयोजित कार्यक्रमों में कुल 2000 हितग्राहियों को हितलाभ पत्रक वितरित किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.