सीहोर। जिले के शाहगंज थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सनखेड़ी में रमेश परते ने पत्नी रामेति उम्र 47 वर्ष की धारदार हथियार से धड़ से गर्दन अलग कर दी और मौके से फरार हो गया. शाहगंज पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ग्वालियर में मैकेनिक की घर में ही गोली मारकर हत्या, जाने क्या थी हत्या की वजह
कई बार कर चुका था मारपीट : सीहोर जिले के गांव सनखेड़ी में हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई है. बताया गया कि पति अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था. इसको लेकर वह कई बार पत्नी से मारपीट भी कर चुका था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच फिर कहासुनी हुई. इसके बाद गुस्साए पति ने धारदार हथियार से पत्नी की निर्मम हत्या कर दी.