सीहोर। जिले के शहरी क्षेत्र की मोबाइल मेडिकल यूनिट (एम.एम.यू.) ने कृषि उपज मंडी पहुंचकर करीब 190 किसानों, मंडी स्टाफ व व्यापारियों की स्क्रीनिंग कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. वहीं इस दौरान एमएमयू दल ने मंडी थाना पहुंचकर 40 पुलिस स्टाफ की भी स्क्रीनिंग कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया.
इस दौरान सभी को सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पालन किए जाने और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की सलाह दी और लॉकडाउन के नियमों का पालन कर प्रशासन का पूरा सहयोग करने की अपील भी की. किसानों व व्यापारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव करने और सावधानियों से संबंधित पंपलेट व प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया. मोबाइल मेडिकल यूनिट दल में डॉ अमृता गुप्ता, सुपरवाइजर रामवृक्ष सिंह, दिनेष सक्सेना सहित अन्य लोग शामिल थे.