ETV Bharat / state

विधायक ने 11 कोरोना मरीजों की मौत पर जताया दु:ख, जागरूकता और सावधानी बरतने की दी सलाह - कोरोना को लेकर विधायक की सलाह

सीहोर जिले में 11 कोरोना मरीजों की मौत पर विधायक सुदेश राय ने दु:ख व्यक्त किया है, वहीं कोरोना से जंग जीतकर वापस अपने घर लौटे 130 रोगियों की तारीफ की है, इस दौरान उन्होंने जागरूकता और सावधानी बरतने की सलाह दी है.

MLA sudesh rai
विधायक सुदेश राय
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 9:46 PM IST

सीहोर। जिले भर में कोरोना के प्रकोप से हर कोई डरा हुआ है, आए दिन संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर मौत का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है. स्थानीय विधायक सुदेश राय ने 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु पर दु:ख प्रकट किया है. वहीं कोरोना केयर सेंटर से स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौटे 130 रोगियों की विधायक द्वारा तारीफ की. उन्होंने कहा की, आइसोलेशन वार्ड और कोरोना केयर सेंटर में डॉक्टरों की निगरानी में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. सभी रोगी जल्द से जल्द कोरोना को मात देकर वापस अपने घर लौट सकें, ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है. उन्होंने ये भी कहा की, महामारी से लोगों को बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.

आम जनता से कोरोना महामारी के दौर में सावधानी बरतने की अपील करते हुए विधायक ने व्यापारियों, दुकानदारों और ग्राहकों को हमेशा मास्क पहनकर रखने, दो गज की दूरी बनाए रखने, सैनिटाइजर का उपयोग करने, जरूरत पड़ने पर दस्ताने पहने, बीमार होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाएं, प्रशासन के निर्देशों का पालन करने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि, कोरोना किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है. ऐसे में सावधानी से ही इससे बचा जा सकता है. कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जो शहर को पार कर गांव-गांव तक पहुंच गया है. अब इस वैश्विक बीमारी से बचने का मूल अस्त्र-शस्त्र जागरूकता और सावधानी ही है.

सीहोर। जिले भर में कोरोना के प्रकोप से हर कोई डरा हुआ है, आए दिन संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर मौत का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है. स्थानीय विधायक सुदेश राय ने 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु पर दु:ख प्रकट किया है. वहीं कोरोना केयर सेंटर से स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौटे 130 रोगियों की विधायक द्वारा तारीफ की. उन्होंने कहा की, आइसोलेशन वार्ड और कोरोना केयर सेंटर में डॉक्टरों की निगरानी में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. सभी रोगी जल्द से जल्द कोरोना को मात देकर वापस अपने घर लौट सकें, ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है. उन्होंने ये भी कहा की, महामारी से लोगों को बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.

आम जनता से कोरोना महामारी के दौर में सावधानी बरतने की अपील करते हुए विधायक ने व्यापारियों, दुकानदारों और ग्राहकों को हमेशा मास्क पहनकर रखने, दो गज की दूरी बनाए रखने, सैनिटाइजर का उपयोग करने, जरूरत पड़ने पर दस्ताने पहने, बीमार होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाएं, प्रशासन के निर्देशों का पालन करने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि, कोरोना किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है. ऐसे में सावधानी से ही इससे बचा जा सकता है. कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जो शहर को पार कर गांव-गांव तक पहुंच गया है. अब इस वैश्विक बीमारी से बचने का मूल अस्त्र-शस्त्र जागरूकता और सावधानी ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.