सीहेार। मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के सौ दिन पूरे होने और सौ दिनों के अंदर किए गए कार्यों के उपलक्ष में शुक्रवार को वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया. सीहोर में यह कार्यक्रम राठौर धर्मशाला में आयोजित किया गया. जिसमें वर्चुअल रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी कार्यकर्ताओ से सीधा संवाद किया.
![MLA and activists heard CM's in virtual rally](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7883620_655_7883620_1593801337504.png)
वर्चुअल रैली संवाद कार्यक्रम के उपरांत भाजपा पार्षदों ने जिलाध्यक्ष से चर्चा करते हुए कहा की वर्ष 2018 में बीपीएल की सूची में से काटे गए नाम को पुन जुड़वाने के लिए पात्रता पर्ची निकलवाने मध्य प्रदेश विद्युत मंडल द्वारा बेहिसाब बिल के निराकरण के लिए सीहोर के सभी वार्डो में कैंप लगाकर निराकरण किया जाए.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमें सरकार की 100 दिन की उपलब्धियों के साथ जनता से यह बात भी करना है कि जो वास्तविक गरीब है उसका नाम बीपीएल सूची में जोडऩे के लिए जिलाधीश से बात करेंगे एवं जो लोग सक्षम हैं वह अपना नाम स्वयं ही बीपीएल सूची से कटवाने आगे आए. विधायक सुदेश राय ने कहा कि हम शीघ्र सभी समस्याओं के निराकरण के लिए जनता जनार्दन के कार्य निरंतर करते रहेंगे.