ETV Bharat / state

आपकी सरकार आपके द्वार के तहत मंत्री आरिफ अकील ने सुनी ग्रामीणों की परेशानी

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 12:18 AM IST

सीहोर जिले के प्रभारी और गैस राहत एवं अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील आपकी सरकार अपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए, इस दौरान मंत्री ने ग्रामीण इलाके में पहुंचकर लोगों की समस्या सुनी और तुरंत निराकरण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए.

Minister Arif Akeel
कार्यक्रम में मंत्री आरिफ अकील

सीहोर। गैस राहत और अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील गुरुवार को सीहोर के रूपेटा और सेवदा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान आरिफ अकील ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और तत्काल निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए.

आपकी सरकार आपके द्वार

रुपेटा में ग्रामवासियों ने मंत्री को पेयजल की समस्या से अवगत कराया जिसके बाद मंत्री कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि भूमि की जांच कराकर उपयुक्त स्थान पर बोर लगवाएं और उसे गांव की नलजल योजना से जोड़ें. सेवदा में अकील ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत उपस्थित जनसमुदाय की समस्याएं सुनी और निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान छात्रों ने स्कूल में प्राचार्य की लापरवाही के कारण पढ़ाई ठीक से नहीं होने और आर्टस विषय का शिक्षक नहीं होने से हो रही परेशानियों के निराकरण की मांग की.

मंत्री अकील ने प्राचार्य को बुलाकर तत्काल व्यवस्थाएं सुधारने के सख्त निर्देश दिए कार्यक्रम के अंत में मोगराराम गांव पहुंचकर प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और यहां भी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. कार्यक्रम में उपस्थित हुई छात्राओं से पूछा उनकी समस्या पूछी जिसके बाद छात्राओं स्कूल भवन में अतिरिक्त कक्ष, शौचालय और बाउंड्रीवाल बनवाने की मांग की. मंत्री अकील ने छात्राओं की सभी मांगे मानते हुए कलेक्टर को निर्माण कराने के निर्देश दिए. वहीं ग्रामीणों मोगराराम से जताखेड़ा तक सड़क निर्माण कराए जाने की भी मांग की जिसके लिए मंत्री अकील द्वारा संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया.

सीहोर। गैस राहत और अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील गुरुवार को सीहोर के रूपेटा और सेवदा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान आरिफ अकील ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और तत्काल निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए.

आपकी सरकार आपके द्वार

रुपेटा में ग्रामवासियों ने मंत्री को पेयजल की समस्या से अवगत कराया जिसके बाद मंत्री कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि भूमि की जांच कराकर उपयुक्त स्थान पर बोर लगवाएं और उसे गांव की नलजल योजना से जोड़ें. सेवदा में अकील ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत उपस्थित जनसमुदाय की समस्याएं सुनी और निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान छात्रों ने स्कूल में प्राचार्य की लापरवाही के कारण पढ़ाई ठीक से नहीं होने और आर्टस विषय का शिक्षक नहीं होने से हो रही परेशानियों के निराकरण की मांग की.

मंत्री अकील ने प्राचार्य को बुलाकर तत्काल व्यवस्थाएं सुधारने के सख्त निर्देश दिए कार्यक्रम के अंत में मोगराराम गांव पहुंचकर प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और यहां भी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. कार्यक्रम में उपस्थित हुई छात्राओं से पूछा उनकी समस्या पूछी जिसके बाद छात्राओं स्कूल भवन में अतिरिक्त कक्ष, शौचालय और बाउंड्रीवाल बनवाने की मांग की. मंत्री अकील ने छात्राओं की सभी मांगे मानते हुए कलेक्टर को निर्माण कराने के निर्देश दिए. वहीं ग्रामीणों मोगराराम से जताखेड़ा तक सड़क निर्माण कराए जाने की भी मांग की जिसके लिए मंत्री अकील द्वारा संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया.

Intro:सीहोर-आपकी सरकार अपके द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री श्री अकील

-लोगो की सुनी समस्याएं दिए तत्काल निराकरण के निर्देश

सीहोर-कमलनाथ सरकार में गैस राहत और अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील आज जिले के रूपेटा और सेवदा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए जंहा मंत्री श्री अकील ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और तत्काल निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए।Body:मंत्र श्री अकील ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और तत्काल निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए।

रुपेटा में ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि हमारे यहां पेयजल की समस्या बड़ी गंभीर है और निराकरण की गुहार लगाई। मंत्री श्री अकील ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि भूमि की जांच कराकर उपयुक्त स्थान पर बोर लगवाएं और उसे गांव की नलजल योजना से जोड़ें।

ग्राम सेवदा पहुंचे श्री अकील ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत उपस्थित जनसमुदाय की समस्याएं सुनी और निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर ग्रामवासियों एवं छात्रों द्वारा स्कूल में प्राचार्य की लापरवाही के कारण पढ़ाई ठीक से नहीं होने एवं आर्टस् विषय का शिक्षक नहीं होने से हो रही परेशानियों के निराकरण की मांग की।

मंत्री श्री अकील ने प्राचार्य को बुलाकर तत्काल व्यवस्थाएं सुधारने हेतु सख्त निर्देश दिए। कार्यक्रम के अंत में ग्राम मोगराराम पहुंचकर प्रभारी मंत्री श्री अकील ने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और आपकी सरकार आपके द्वार के तहत ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी।

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित हुई छात्राओं से पूछा कि आपकी कोई समस्या हो तो बताओ, जिसपर छात्राओं द्वारा स्कूल भवन में अतिरिक्त कक्ष, शौचालय और बाउंड्रीवाल बनवाने की मांग की। मंत्री श्री अकील ने छात्राओं की सभी मांगे मानते हुए कलेक्टर को निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया। ग्रामवासियों द्वारा मोगराराम से जताखेड़ा तक सड़क निर्माण कराए जाने की भी मांग की जिसके लिए श्री अकील द्वारा संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.