सीहोर। गैस राहत और अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील गुरुवार को सीहोर के रूपेटा और सेवदा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान आरिफ अकील ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और तत्काल निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए.
रुपेटा में ग्रामवासियों ने मंत्री को पेयजल की समस्या से अवगत कराया जिसके बाद मंत्री कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि भूमि की जांच कराकर उपयुक्त स्थान पर बोर लगवाएं और उसे गांव की नलजल योजना से जोड़ें. सेवदा में अकील ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत उपस्थित जनसमुदाय की समस्याएं सुनी और निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान छात्रों ने स्कूल में प्राचार्य की लापरवाही के कारण पढ़ाई ठीक से नहीं होने और आर्टस विषय का शिक्षक नहीं होने से हो रही परेशानियों के निराकरण की मांग की.
मंत्री अकील ने प्राचार्य को बुलाकर तत्काल व्यवस्थाएं सुधारने के सख्त निर्देश दिए कार्यक्रम के अंत में मोगराराम गांव पहुंचकर प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और यहां भी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. कार्यक्रम में उपस्थित हुई छात्राओं से पूछा उनकी समस्या पूछी जिसके बाद छात्राओं स्कूल भवन में अतिरिक्त कक्ष, शौचालय और बाउंड्रीवाल बनवाने की मांग की. मंत्री अकील ने छात्राओं की सभी मांगे मानते हुए कलेक्टर को निर्माण कराने के निर्देश दिए. वहीं ग्रामीणों मोगराराम से जताखेड़ा तक सड़क निर्माण कराए जाने की भी मांग की जिसके लिए मंत्री अकील द्वारा संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया.