सीहोर। डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस इंदौर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे से भरे ट्रक को पकड़ा है. जिसमें करीब 1.25 करोड़ रुपए कीमत का गांजा बरामद किया है. बुधनी क्षेत्र के ट्राइडेंट और ओवरब्रिज के बीच डीआरआई इंदौर ने ट्रक को रोककर चेक किया. जांच करने पर ट्रक के ऊपर बांधी गई तिरपाल के बीच बोरियों में भरा हुआ गांजा रखा गया था. टीम ने ट्रक से तीन आरोपियों सहित कुल 5 आरोपियों को पकड़ा है.
आरोपी छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से गांजा लेकर इंदौर के लिए रवाना हुए थे, लेकिन इन आरोपियों पर पहले से ही जांच एजेंसी की निगाह बनी हुई थी. दो टीमों ने एक साथ बुधनी और अब्दुल्लागंज में ट्रक पर नजर रखी. जिसके बाद बुधनी में ये ट्रक पकड़ा गया. जब्त किए गए 673 किलो गांजे की कीमत 1.25 करोड़ रुपए बताई जा रही है.