सीहोर। प्रदेश में गर्मी से परेशान लोगों को बारिश आने से राहत की सांस मिली है. वहीं प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश का प्रकोप जारी है. सीहोर के आष्टा में शनिवार रात से झमाझम मूसलाधार बारिश हो रही है. रविवार को भी लगातार हो रहे बारिश के चलते क्षेत्र में चारों ओर पानी ही पानी भर गया है. वहीं आज सुबह से भी लगातार बारिश होने से जन-जीवन अस्त वयस्त हो गए है.
लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र की जीवनदायिनी पार्वती नदी और पपनास नदी भी उफान पर है. लगातार बारिश के चलते शहर के बुधवारा परदेसीपुरा पुराना बस स्टैंड, शंकर मंदिर रोड, पुराना भोपाल-इंदौर मार्ग, दरगाह के पास शमशान घाट एवं भोपाल नाका क्षेत्र में पानी भरा गया है. हाईवे पर पानी भर जाने से वाहन चालकों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा पुराना भोपाल- इंदौर मार्ग पर भोपाल से एवं कन्नौद मार्ग तरफ से आने-जाने वाले वाहनों एवं यात्री बसों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
वहीं रात भर की बारिश से पार्वती और पपनास नदी उफान पर है. क्षेत्र के नदी-नाले भी भर गए है. नदी-नालों में पानी भरने से पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण मार्गों पर कई जगह पानी जमा हो गया है. नदी-नालों पर पानी भरने से ग्रामीण क्षेत्र के कई मार्ग बंद है, इस कारण शहर से चलने वाली ग्रामीण क्षेत्रों में कई बसें भी बंद है.