राजगढ़। छापिहेडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हार्वेस्टर और बाइक की भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई है. पुलिस ने हार्वेस्टर को कब्जे में ले लिया. जबकि चालक सहित अन्य लोग मौके से फरार हो गए हैं. मृतक खिलचीपुर के लसूडिया गांव का निवासी बताया जा रहा है.
शाजापुर। जिले के कालापीपल क्षेत्र अंतर्गत धोलपुर गांव में नाले में गई भैंस को बाहर निकालने के कोशिश में दो किशोरों की पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान आजाद और मनीष के रूप में हुई है. जो मृतक लसुडल्या गौरी गांव के निवासी हैं.
सीहोर। अहमदपुर थाना अंतर्गत बरखेड़ा हसन गांव में दो मासूम बच्चियों की खदान के गड्ढे में भरे हुए पानी में डूबने से मौत हो गई. जहां हादसा हुआ, वहां पर प्रेसिंग मशीन की खदान खुदी हुई थी. खदान में पानी भरा था. इसी खदान में दोनों बच्चियों की डूबने से मौत हो गई है. पुलिस की माने तो बच्ची के माता-पिता घटना के दौरान पास के खेत में सोयाबीन काटने के लिए गए थे.