सीहोर। उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल रह चुके अजीज कुरैशी ने नागरिकता संशोधन बिल पर नाराजगी जताते हुए बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा की ये भारत को हिन्दू राज्य बनाने की ओर कदम है. ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक फैसला है, इसके जरिए संविधान की हत्या की गई है.
'हिन्दू धर्म में है पनाह देने की मिठास'
उन्होंने कहा कि जब हिंदुस्तान आजाद हुआ, पाकिस्तान बना तो कोई मुश्किल बात नहीं थी. पाकिस्तान को लगा इस्लामिक मुस्लिम कंट्री हैं, लेकिन हिंदुस्तान की लीडरशिप दुनिया भर में सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी और प्रोगेसिव लीडरशिप थी, जिन्होंने तय किया कि हम सेकुलर कंट्री है. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म की मिठास जिसने सब को अपना बना लिया, दुनिया भर के लोगों को पनाह दी, यहां तक की सारे आक्रमणकारियों को भी अपना लिया, उसे चंद लोगों का धर्म बनाया जा रहा है.
'धर्म इंसानों को बांध नहीं सकता'
अजीज कुरैशी ने कहा कि धर्म इंसानों को बांधने का जरिया कभी नहीं बन सकता. नेपाल का उदाहरण लेते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया मे नेपाल अकेला हिन्दू मुल्क था, जो की कुछ साल पहले खुद को सेकुलर घोषित कर चुका है और हिंदू कंट्री होते हुए उसने एक बार भी पाकिस्तान का विरोध नहीं किया और ना ही हिंदुस्तान के पक्ष में बोला, उसका सारा बाजार पाकिस्तान की ओर चला गया.
इस मामले पर उन्होंने कांग्रेस के लीडरों को आगाह करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंदोलन किये हैं लाठियां खाई हैं, उनकी उपेक्षा और अपमान बर्दास्त नहीं किया जाएगा. कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य, दीपक बाबरिया सुन लें कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा.